LG अनिल बैजल के फैसले का केजरीवाल ने किया पुरजोर विरोध, पूछा दिल्ली के लिए हीं अलग नियम क्यों | पढ़े पूरी खबर |

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल के क्वारनटीन पर दिए गए आदेश का पुरजोर विरोध करते हुए पूछे कुछ सवाल।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेशानुसार अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कम से कम 5 दिन क्वारनटीन सेंटर में जाना अनिवार्य होगा। LG के इस फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि पूरे देश से हटकर दिल्ली के लिए अलग नियम क्यों बनाए गए हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार केजरीवाल ने इन बिंदुओं पर एलजी के आदेश का विरोध किया।

  1. जब आईसीएमआर पूरे देश में बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की इजाज़त देता है तो दिल्ली में अलग नियम क्यों?

  2. ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज हल्के लक्षण/बिना लक्षण वाले ही होते हैं इनको क्वारनटीन करने के लिए व्यवस्था कहां से करेंगे?

  3. रेलवे ने आइसोलेशन कोच दिए हैं लेकिन उसके अंदर इतनी गर्मी में कोई कैसे रहेगा?

  4. हमारी प्राथमिकता गंभीर मरीजों के लिए होनी चाहिए या बिना लक्षण और हल्के लक्षण वालों के लिए?

  5. मेडिकल स्टाफ की पहले ही कमी है, अब हज़ारों मरीजों के लिए क्वारनटीन सेंटर पर डॉक्टर नर्स कहां से आएंगे?

  6. क्वारनटीन होने के डर से अब हल्के लक्षण और बिना लक्षण वाले लोग टेस्ट कराने से बचेंगे, इससे संक्रमण और फैलेगा.

  7. इससे दिल्ली में अफरातफरी हो जाएगी और पूरी व्यवस्था बिगड़ जाएगी.

  8. पूरी दुनिया में ऐसा कहीं नहीं किया गया कि बिना लक्षण वाले मरीज़ों को कोई सरकार क्वारनटीन सेंटर में लेकर आए.

Share Now

Related posts

Leave a Comment