सोने चांदी के दाम में भारी गिरावट जाने नई कीमतें |

गोल्ड की कीमत 0.36 फीसदी यानी 170 रुपये (प्रति दस ग्राम) गिरकर 47,164 पर पहुंच गई.

सिल्वर के दाम 0.88 फीसदी यानी 366 रुपये घट कर 47,324 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.

सोने-चांदी की कीमत में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल लॉकडाउन खुलने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है और इससे शेयर बाजार में रिकवरी हो रही है. इसी वजह से गोल्ड और सिल्वर में गिरावट आ रही है. वैश्विक बाजार में गिरावट के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी के भाव (Gold-Silver Rates Today) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. इस बीच यह भी डर है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) का दूसरा वेव आ सकता है. यही कारण है सोमवार इक्विटी बाजार को लेकर भी निवेशक सावधान दिखाई.

सोने के भाव में वैश्विक स्तर पर भारी गिरावट
सोने का नया भाव (Gold Price on 15 June 2020)- सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में 380 रुपये की गिरावट आई है. इसके बाद अब नया भाव 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसके पहले कारोबारी दिन सोने का भाव 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव की बात करें तो इसमें भी आज गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद यह 1,721 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर रहा.

चांदी का भाव भी अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया
चांदी की कीमतें (Silver Price on 12 June 2020)- इसी प्रकार आज चांदी की कीमतों में ​भी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज एक किलोग्राम चांदी के भाव में 590 रुपये तक गिरावट, जिसके बाद यह 48,200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके पहले कारोबारी दिन चांदी का भाव 48,790 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 17.26 रुपये प्रति आउंस पर रहा.

लॉकडाउन के पश्चात आर्थिक गतिविधियों की वजह से रहा असर
वैसे लॉकडाउन की वजह से शेयर बाजार को लगे झटके ने भी निवेशकों का गोल्ड की ओर रुझान बढ़ाया था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह जोर नहीं पकड़ेंगी तब तक निवेशकों की गोल्ड में होल्डिंग नहीं घटेगी. वैसे भारतीय रिटेल बाजार में सोने की मांग अभी कम ही देखी जा रही है.

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 39,370 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….39,200 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..46,750 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..45,435 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई … 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई… 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………. 30,200 रुपये

Share Now

Related posts

Leave a Comment