दिनांक 3 जुलाई 2020, शाम देश – राज्यों से बड़ी खबरें

दिनांक 3 जुलाई 2020, शाम देश – राज्यों से बड़ी खबरें


PM मोदी की सरप्राइज लद्दाख विजिट से चीन-पाक को कड़ा और दुनिया को बड़ा संदेश

1 लेह में ग्राउंड जीरो पर प्रधानमंत्री मोदी का अचानक दौरा, चीन और पाकिस्तान दोनों को दिया कड़ा संदेश

2 पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। यहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की

3 आज हर देशवासी का सिर आपके यानी अपने देश के वीर सैनिकों के सामने आदरपूर्वक नतमस्तक होकर नमन कर रहा है। आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है: पीएम मोदी

4 PM मोदी बोले- गलवान घाटी हमारी है, लद्दाख का पूरा हिस्सा भारत के मान-सम्मान का प्रतीक

5 आप उसी धरती के वीर हैं, जिसने हजारों वर्षों से आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया। हम वो लोग हैं, जो बांसुरी धारी कृष्ण की पूजा करते हैं तो हम वो ही लोग हैं, जो सुदर्शनधारी कृष्ण को भी आदर्श मानकर चलते हैं”:पीएम

6 सेना के रहते हमेशा सुरक्षित रही हैं देश की सीमाएं, पीएम के दौरे से ऊंचा हुआ मनोबलः रक्षा मंत्री-राजनाथ

7 इंदिरा लेह गई थीं तो पाकिस्तान टूट गया, देखते हैं मोदी क्या करेंगे: कांग्रेस

8 राहुल बोले, लद्दाखी कहते हैं- चीन में हमारी जमीन कब्जाई, PM कहते हैं- ऐसा नहीं है, कोई तो झूठ बोल रहा है

9 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की देसी वैक्सीन COVAXIN ,भारत बायोटेक बना रहा COVAXIN7 जुलाई के बाद शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

10 चीन और पाकिस्तान से बिजली उपकरण के आयात पर ब्रेक, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का ऐलान

11 बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 20,903 नए मामले सामने आए और 379 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। ये आंकड़ें स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने जारी किए हैं

12:अनुच्छेद 370 हटाने, नोटबंदी जैसे कदमों से जम्मू कश्मीर की स्थिति में कोई बदलाव नहीं- शिवसेना

13 ‘टाइगर अभी जिंदा है’ पर दिग्विजय का सिंधिया को जवाब- एक जंगल में रहता है एक ही शेर

14 मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं।

15 सप्ताह के आखरि दिन भी बाजार में रही तेजी,सेंसेक्स 36000 और निप्टी 10600 के उपर रहा बंद

Share Now

Related posts

Leave a Comment