दिनांक 16 जून 2020, मंगलवार, सुबह देश,राज्यों से बड़ी खबरें |

  1. कोरोना वायरस: पीएम मोदी की आज डिजिटल बैठक, 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CM से करेंगे बात |
  2. महाराष्ट्र में कल कोरोना के 2786 नए मामले सामने आए हैं और 178 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 110744 हो चुके हैं। अब तक 56049 लोग ठीक हुए और कुल 4128 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र
  3. दिल्ली में कोरोना के 1647 नए मामले और 73 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल केस 42,829 हुए। अब तक 1400 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली
  4. राजस्थान में कल कोरोना के 287 नए केस सामने आए। अब तक कुल 12981 केस सामने आ चुके हैं, अब तक 301 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान
  5. तमिलनाडु में बढ़े कोरोना केस, कई जिलों में 30 जून तक लॉकडाउन लागू,आवश्यक सेवाओं को ही लॉकडाउन में छूट
  6. UNHRC में भारत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, कश्मीर मुद्दा उठाने पर कहा, ‘अपने गिरेबान में झांको’
  7. देवेंद्र फड़नवीस का उद्धव ठाकरे सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मुंबई में कोविड-19 से हुई 950 मौतों को छुपाया जा रहा है
  8. राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कहा- शर्म करो लुटेरी सरकार
  9. असमः गैस के कुएं में लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं, सरकार ने बुलाई सेना
  10. अमर उजाला संवाद आज, सीएम योगी आदित्यनाथ से रूबरू होंगे अलग-अलग सेक्टर के उद्यमी
  11. 80 रुपये के पार पहुंच सकता है पेट्रोल का दाम, 5 रुपये तक और होगी बढ़ोतरी
  12. अब विमान में बुक कर सकेंगे मिडिल सीट, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी एयरलाइंस को इजाजत
  13. 21वीं सदी के अंत तक 4 डिग्री तक बढ़ेगा देश का औसत तापमान:रिपोर्ट
  14. सराफा बाजार
    सोना,= – ३०८ = ४७०२६
    चाँदी, = – २९७ = ४७३९३
Share Now

Related posts

Leave a Comment