27 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

27 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯हैदर अली ने 1781 में ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा
🎯भारत के पहले मज़दूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना 1870 में की गई
🎯 जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने 1939 को जर्मनी से पहली उड़ान भरी
🎯 टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में 1950 को बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया
🎯नासा ने 1962 में Mariner 2 स्‍पेस मिशन लांच किया
🎯भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक 1976 को नियुक्त हुई
🎯आयरलैंड के समीप 1979 में एक नौका विस्फोट हुआ
🎯नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का 1985 को तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने
🎯वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को 1990 में अमेरिका ने निष्कासित कर दिया
🎯मालदोवा ने 1991 में सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की
🎯सोनाली बनर्जी 1999 में भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं
🎯भारत ने 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया
🎯उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर 2003 में पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई
🎯60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद 2003 में मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा
🎯वित्तमंत्री शौकत अजीज 2004 में पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये
🎯 सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए.के. माथुर को 2008 में सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया
🎯 झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने 2008 में झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की
🎯बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती को 2009 में पुनः अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया

27 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

1859 दोराबजी टाटा – टाटा स्टील की नींव रखने वाले
1907 सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन – क्रिकेटर
1922 सॉसुक ऊनो – जापानी प्रधानमंत्री
1972 दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली – रेसलर

 27 अगस्त को हुए निधन

1963 इनायतुल्लाह ख़ान मशरिक़ी – खाकसार आंदोलन के जनक
1976 मुकेश – पार्श्वगायक
1979 लॉर्ड माउंटबेटन – ब्रिटिश राजनेता
1997 मगंती अंकीनीडु – लोकसभा सदस्य
1997 आनन्द सिंह – लोकसभा सदस्य
2006 ऋषिकेश मुखर्जी – फ़िल्म निर्माता

Share Now

Related posts

Leave a Comment