लद्दाख के बाद अब लिपुलेख पर चीन की ढिठाई, बड़ी संख्या में तैनात किये अपने सैनिक |

पूर्वी लद्दाख में विवाद खड़ा करने के बाद चीन अब भी अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा। अब चीन ने लिपुलेख में विवाद खड़ा करने की हिमाक़त दिखाई है। दरअसल चीन ने अब लिपुलेख के भी नज़दीक अपनी सैन्य टुकड़ी तैनात कर दी है। आपको बता दें कि, लिपुलेख वही जहां भारत, चीन और नेपाल की सीमाएं मिलती हैं।

ये लद्दाख सेक्टर के बाहर एलएसी पर मौजूद उन जगहों में से है जहां पिछले हफ्तों में गिने चुने चीनी सैनिक दिखाई पड़े हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि लिपुलेख में चीनी सैनिकों की तैनाती से चीन का वो दावा गलत साबित होता है जिसमें कहा गया कि उसने लद्दाख क्षेत्र से खुद की सेना को हट जाने का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक चीन के खिलाफ जवाबी कारवाई में भारत ने भी अपने तक़रीबन 1 हजार जवानों को सीमा पर तैनात कर दिया है। सूत्रों के हिसाब से लिपुलेख में चीन ने 1 हज़ार वाली एक बटालियन को तैनात किया है। ये सब सीमा से महज़ कुछ मीटर दूरी पर ही मुस्तैद हैं। ऐसे में भारत ने भी दुश्मन सैनिकों के बराबर अपने भी सैनिकों की तैनाती कर दी है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment