6 जुलाई की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

06 जुलाई का इतिहास, जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं


🎯1483 – रिचर्ड III इंग्लैंड का राजा बने थे।
🎯1787 – पश्चिम बंगाल के शिबपुर में भारतीय वनस्पति उद्यान की स्थापना हुई
🎯1885 – लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
🎯1859 – स्कॉटलैंड के धर्मगुरू और विख्यात खोजकर्ता डेविड लेविंगस्टन ने पहली बार इस धरती पर पैर रखा। जिसके बाद ब्रिटेन ने इस देश पर अधिकार कर लिया
🎯1923 – सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक की स्थापना हुई
🎯1944 – महात्मा गांधी को पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहा
🎯1959 – वेल्लोर अस्पताल में पहली बार सफलतापूर्वक ओपन हार्ट सर्जरी हुयी
🎯1961 – मोजाम्बिक के निकट पुर्तगाल के जहाज में विस्फोट से 300 लोग मरे
🎯1962 – भारत-चीन युद्ध की वजह से बंद पड़ा नाथुला पास फिर से खोल दिया गया
🎯1964 – अफ्रीक़ा महाद्वीप का देश मलावी ब्रिटेन से आज़ाद हुआ और आज के दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया
🎯1990 – इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन की स्थापना की गई
🎯2002 – अफ़ग़ानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल कादिर की हत्या हुई
🎯2005 – मैक्सिको में मानव का चालीस हज़ार वर्ष पुराना पदचिह्न मिला
🎯2006 – विश्व कप फ़ुटबाल में फ़्रांस ने पुर्तग़ाल को हराया
🎯2006 – 44 वर्ष बाद भारत-चीन में 1962 के युद्ध के बाद से बंद पड़े नाथुला दर्रे को खोला गया। यहां से भारत और चीन के बीच व्यापार होता था
🎯2008 – दक्षिणी मिस्र में 5000 साल पुराने शाही क़ब्रिस्तान की खोज की गई
🎯2009 – जद्रांका कोसोर क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं
🎯2012 – संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास सम्मेलन (अंकटाड) की जारी विश्व निवेश रिपोर्ट-2012 के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए 2012 से 2014 की अवधि में चीन सबसे आकर्षक निवेश स्थल रहा। उसके बाद अमेरिका, भारत का स्थान रहा
🎯2012 – पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 18 लोगों की हत्या की
🎯2013 – नाइजीरिया में आतंकवादियों ने स्कूल में हमला करके 42 लोगों की हत्या की
🎯2014 – इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर हमला कर हमास के सात सदस्यों को मार गिराया

● जन्म
1837 – प्रसद्धि समाज सुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर
1901 – जनसंघ के संस्थापक और भारतीय राजनीतिज्ञ श्यामाप्रसाद मुखर्जी
1905 – भारत की प्रख्यात समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर
1935 – बौद्ध धर्म के धर्मगुरु दलाई लामा
1940 – कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति रहे नूर्सुल्तान नाज़र्बायव
1946 – अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश
1947 – ‘यश भारती’ से सम्मानित उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी
1956 – भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री रहे अनिल माधब दवे

● निधन
1614 – बादशाह अकबर के प्रमुख राजपूत सरदार मान सिंह
1894 – हिन्दी खड़ी बोली और ‘भारतेन्दु युग’ के उन्नायक प्रताप नारायण मिश्र
1894 – अमरीकी लेखक विलियम फ़ॉल्कनर
1954 – कार्नेलिया सोराबजी भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर थीं
1962 – अमरीकी लेखक विलियम फ़ॉल्कनर
1986 – आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष जगजीवन राम
1997 – प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद
2002 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी
2005 – नौतम भट्ट भारतीय वैज्ञानिक
2011 – फिल्म निर्देशक मणि कौल
2014 – पद्मश्री से सम्मानित अमेरिकी विद्वान एवं इतिहासकार ग्रैनविल ऑस्टिन

● उत्सव

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती
विश्व जूनोसिस दिवस

Share Now

Related posts

Leave a Comment