कंपनी मैनेजर का अमानवीय व्यवहार, गर्भवती महिला को काम से निकाला |

कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी के सामने रोजगार के संकट पहले से ही हैं। अगर इस संकट में किसी की रोजी-रोटी छिन जाए तो समझ सकते हैं कि उसके परिवार पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक अमानवीय उदाहरण एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर द्वारा देखने को मिला।

नम्र फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में के कोऑर्डिनेटर पद पर कार्यरत सविता त्रिपाठी नाम की महिला को समय झटका लगा जब उसे पता चला कि उसे कंपनी से निकाल दिया गया है। दरअसल सविता त्रिपाठी पिछले 7 महीने से गर्भवती हैं और वह लॉक डाउन पीरियड में मातृत्व अवकाश पर रहते हुए घर से ही कार्य करने की अनुमति मौखिक रूप से फोन पर अपने रिपोर्टिंग बॉस प्रभात कुमार(स्टेट हेड) और एचआर अखिल बागची से मांगी जिस पर उन्हें घर से कार्य करने की अनुमति दे दी।

15 दिनों पश्चात अचानक ऑफिस से फोन करके उन्हें रिजाइन करने के लिए बोला गया, लेकिन उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए घर से ही कार्य करने के लिए कहा। सविता त्रिपाठी ने यह भी बताया कि वह मातृत्व अवकाश होने के कारण ऑफिस ज्वाइन करने में असमर्थ हैं। लेकिन फिर भी उन पर ऑफिस ज्वाइन करने का दबाव बनाया गया, ज्वाइन ना करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।

[visual-link-preview encoded=”eyJ0eXBlIjoiaW50ZXJuYWwiLCJwb3N0IjozMDYyLCJwb3N0X2xhYmVsIjoiUG9zdCAzMDYyIC0gUlRJIOCkleClhyDgpKTgpLngpKQgUE0gQ2FyZXMgRnVuZCDgpJXgpYAg4KSc4KS+4KSo4KSV4KS+4KSw4KWAIOCkueCliyDgpLjgpL7gpLDgpY3gpLXgpJzgpKjgpL/gpJUsIOCkpuCkv+CksuCljeCksuClgCDgpLngpL7gpIjgpJXgpYvgpLDgpY3gpJ8g4KSu4KWH4KSCIOCkpuCkvuCkr+CksCDgpJzgpKjgpLngpL/gpKQg4KSv4KS+4KSa4KS/4KSV4KS+IOCkruClh+CkgiDgpJXgpYAg4KSX4KSIIOCkruCkvuCkguCklyIsInVybCI6IiIsImltYWdlX2lkIjozMDY1LCJpbWFnZV91cmwiOiJodHRwczovL3d3dy5kZWFyZmFjdHMuY29tL3dwLWNvbnRlbnQvdXBsb2Fkcy8yMDIwLzA2L3BldGl0aW9uLXJlZ2FyZGluZy1wcm92aWRpbmctaW5mb3JtYXRpb24tb2YtcG0tY2FyZXMtZnVuZC11bmRlci1ydGktMjQweDE3Mi5wbmciLCJ0aXRsZSI6IlJUSSDgpJXgpYcg4KSk4KS54KSkIFBNIENhcmVzIEZ1bmQg4KSV4KWAIOCknOCkvuCkqOCkleCkvuCksOClgCDgpLngpYsg4KS44KS+4KSw4KWN4KS14KSc4KSo4KS/4KSVLCDgpKbgpL/gpLLgpY3gpLLgpYAg4KS54KS+4KSI4KSV4KWL4KSw4KWN4KSfIOCkruClh+CkgiDgpKbgpL7gpK/gpLAg4KSc4KSo4KS54KS/4KSkIOCkr+CkvuCkmuCkv+CkleCkviDgpK7gpYfgpIIg4KSV4KWAIOCkl+CkiCDgpK7gpL7gpILgpJciLCJzdW1tYXJ5Ijoi4KSm4KS/4KSy4KWN4KSy4KWAIOCkieCkmuCljeCkmiDgpKjgpY3gpK/gpL7gpK/gpL7gpLLgpK8g4KSu4KWH4KSCIOCkj+CklSDgpJzgpKjgpLngpL/gpKQg4KSv4KS+4KSa4KS/4KSV4KS+IChQSUwtUHVibGljIEludGVyZXN0IExpdGlnYXRpb24pIOCkpuCkvuCkr+CksCDgpJXgpYAg4KSX4KSIIOCkueCliOClpCBbJmhlbGxpcDtdIiwidGVtcGxhdGUiOiJ1c2VfZGVmYXVsdF9mcm9tX3NldHRpbmdzIn0=”]

रिजाइन ना करने पर 3 जून 2020 उन्हें कंपनी को घाटे में होने का हवाला देते हुए काम से निकाल दिया गया। इस खबर के बाद सविता त्रिपाठी काफी व्यथित हैं और उन्होंने श्रम मंत्रालय से मदद के लिए गुहार लगाई है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment