दिनांक 09 सितम्बर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 09 सितम्बर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |


1 चीन के खतरनाक मंसूबों को मॉस्को में बेनकाब करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, कूटनीति से देंगे चीन को जवाब.
2 चीन ने अरुणाचल से लापता हुए पांच लोगों के मिलने की पुष्टि की, वापसी लाने की प्रक्रिया में जुटी सेना.
3 लगातार कोरोना से मृत्यु दर में कमी आ रही है. अगस्त के पहले सप्ताह में यह 2.15 प्रतिशत थी जो कि अब 1.70 प्रतिशत रह गई हैःस्वास्थ्य मंत्रालय
4 दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा पिछले ढाई महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3609 नए केस आए.
5 महाराष्ट्र में कोरोना के 20131 ने मामले सामने आए और 380 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 27407 लोगों की मौत हो चुकी है.
6 राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1590 नए मामले रिपोर्ट हुए और 13 लोगों की मौत हो गई.
7 WHO की बड़ी चेतावनी- कोरोना आखिरी महामारी नहीं, भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहे दुनिया.
8 कोरोना की रूसी वैक्सीन स्पूतनिक- V के भारत में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल पर चल रहा विचार: सरकार
9 9वीं से 12वीं के छात्र स्वैच्छिक रूप से जा सकेंगे स्कूल, गृह मंत्रालय ने स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की जारी की एसओपी.
10 मध्य प्रदेश में उपचुनावः भाजपा को झटका, हाथ के साथ सतीश सिकरवार, ग्वालियर पूर्व से हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी.
11 कुरुक्षेत्रः कांग्रेस नेतृत्व के अगले कदम और पत्र लिखने दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा पिछले ढाई महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3609 नए केस आए गुट-23 के नेताओं के दांव पर टिकी सबकी निगाहें.
12 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि अब राजधानी में कोरोना टेस्ट कराने के लिए डॉक्टर के परचे की जरूरत नहीं है.कोई भी अपना टेस्ट करवा सकता है.

Share Now

Related posts

Leave a Comment