दिनांक 28 नवंबर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 28 नवंबर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |


1) केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक बार फिर दोहराया, किसानों से खुले मन से बातचीत के लिए सरकार तैयार.
2) कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 1, 2 दिसंबर को सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेगा रेल भवन.
3) महाराष्ट्र में कोरोना के 6,185 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 85 लोगों की मौत. राज्य मे अब तक 46,897 की मौत.
4) राजस्थान में कोरोना के 3,093 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 18 लोगों की मौत. राज्य मे अब तक 2,255 की मौत.
5) दिल्ली में कोरोना के 5,482 नए मामले और 98 लोगों की मौत, अब तक 8,909 की मौत.
6) हरियाणाः सिंघु बॉर्डर पर पंजाब से आए किसानों ने जमाया डेरा। बोले- हमारे पास 6 महीने का राशन है, इस काले कानून के खत्म होने के बाद ही वापस लौटेंगे।
7) पीएम मोदी ने चक्रवात निवार को लेकर सीएम ईके पलनिस्वामी से बात की। मृतकों के परिजनों के पीएम नैशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा
8) अहमदाबाद:हाई कोर्ट ने कहा, मास्क न पहनने वालों को 8 दिन कोविड केन्द्र में रखे सरकार
9) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एसएसपी का ऐलान, मास्क नहीं पहनने वालों को बिना वॉरंट के किया जा सकेगा गिरफ्तार। 8 दिनों तक जेल, 5,000 रुपये का लगेगा जुर्माना
10) डेप्युटी CM पद से हटाए जाने के बाद सुशील मोदी को BJP ने दिया प्रमोशन, बनाए गए राज्यसभा के उम्मीदवार,मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
11) किसान सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन करेंगे या बुराड़ी जाएंगे, आज सुबह 8 बजे होगा फैसला
12) बंगाल चुनाव: लेफ्ट पार्टियों संग गठबंधन के मूड में कांग्रेस! सोनिया गांधी की हां का इंतजार
13) जम्मू-कश्मीरः पहले चरण में जिला विकास परिषद की 43 सीटों पर मतदान आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
14) चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान: मुख्य आर्थिक सलाहकार
15) सरकार ने GDP के आंकड़ें किए जारी, देश की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी की गिरावट
16) IND vs AUS: विराट ब्रिगेड 375 का दबाव झेल नहीं पाई, दौरे का पहला मैच हारी,ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीता पहला वन-डे, तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त

Share Now

Related posts

Leave a Comment