भारत में Google हुआ ठप, Gmail में आई सबसे ज्यादा दिक्कतें |

Gmail और Drive जैसी Google सर्विसेज गुरुवार को सुबह भारत सहित दुनिया भर में ठप पड़ गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें कई G suits services खासतौर पर Gmail से कनेक्ट होने में दिक्कतें आ रही हैं।

आउट डिटेक्टर ट्रैक करने वाले डाउन डिटेक्टर पोर्टल में 62% लोगों को अटैचमेंट की समस्या का सामना करना पड़ा और लॉग-इन की 25% रिपोर्टिंग समस्या थी। हालांकि, सभी यूजर्स को आउटेज की इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था। Outrage की समस्या क्यों हुई ये अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Google aaps status page ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें Gmail और Google ड्राइव में अाई किसी समस्या की रिपोर्ट मिली है। 11% से अधिक उपयोगकर्ताओं ने लोकप्रिय ईमेल सर्विसेस पर समस्या से मिले msgs की सूचना दी है।

हालाकि Google ने आधिकारिक तौर पर आउटेज की समस्या पर कोई जवाब फिलहाल नहीं दिया है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment