20 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

20 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯 राजा रिचर्ड प्रथम ने 1191 में 3000 मुस्लिम कैदियों की हत्या करवाई
🎯 पूर्वी एशिया से डच ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज 1597 में वापस आया
🎯 इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच 1641 में शांति समझौता
🎯राजा राम मोहन राय के ब्रह्म समाज के पहले सत्र का आयोजन 1828 में कोलकाता में
🎯रोनाल्ड रॉस ने 1897 में कलकत्ता के प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल में काम करने के दौरान मलेरिया के कारक एनोफिलीज मच्छर की पहचान की
🎯 फ्रांस के एडोल्फ 1913 में पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पाइलट बने
🎯मोप्ला् विद्रोह 1921 में केरल के मालाबार क्षेत्र में शुरू
🎯 यूरोपीय देश हंगरी में संविधान 1949 में अंगीकार
🎯फ्रांसीसी सेनाओं ने 1953 में मोरक्को के मोहम्मद बिन यूसुफ को गददी से हटाया
🎯 मोरक्को और अल्जीरिया में 1955 को फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकडों लोग मरे
🎯ओहियो में विल्बरफोर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना 1856 में
🎯सोवियत संघ ने 1962 में परमाणु परीक्षण किया
🎯 सोवियत रुस ने 1972 में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया
🎯अमेरिका के वोयागेर दो अंतरिक्षयान को 1977 में प्रक्षेपित किया
🎯प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने 1979 में इस्तीफा दिये
🎯 भारत और नेपाल में 1988 को 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से 1000 लोगों की मौत
🎯इस्तोनिया ने 1991 में सोवियत रुस संघ से अलग
🎯अमेरिका द्वारा क्यूबा के शरणार्थियों को 1994 में आश्रय देने की नीति समाप्त
🎯पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर में 1995 को 350 लोगों की मौत
🎯 लिएंडर पेस ने 1998 में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता जीता
🎯 स्पेन में विश्वनाथन आनन्द ने 2001 में विलारोडेज शतरंज चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता
🎯फ़ोर्ब्स पत्रिका ने 2004 में विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की उनमें भारत की सोनिया गांधी क्रमश: प्रथम तीन स्थानों पर
🎯भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध कलाकार अरुणा साई राम को 2008 में अमेरिका में विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया
🎯रसायन व उर्वरक मंत्री राम विलास पासवान ने 2008 में खाद उद्योग को चालू वित्त वर्ष में 22,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की
🎯 वेनेजुएला की राजधानी काराकस में 2012 को दंगे में 20 लोग मरे
🎯 उत्तरी काकेशस में 2013 को रूसी पुलिस की कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गए
*
20 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

1915 देवराज अर्स – कर्नाटक के मुख्यमंत्री
1917 त्रिलोचन शास्त्री – कवि
1940 राजेन्द्र कुमार पचौरी – पर्यावरणविद
1944 राजीव गांधी – प्रधानमंत्री
1946 एन. आर. नारायणमूर्ति – इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक
1986 तानिया सचदेव – शतरंज खिलाड़ी
*
20 अगस्त को हुए निधन
1991 गोपीनाथ मोहंती – साहित्यकार
2004 गंगाराम सम्राट – इतिहासकार
2011 रामशरण शर्मा – शिक्षाविद
2014 बी. के. एस. आयंगर – योग गुरु

20 अगस्त के प्रमुख दिवस

सद्भावना दिवस (राजीव गांधी जन्म दिवस)
विश्व मच्छर दिवस

Share Now

Related posts

Leave a Comment