दिनांक 15 अगस्त 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

पीएम मोदी आज लगातार 7वीं बार लाल किले से करेंगे संबोधित, स्वतंत्रता दिवस पर कर सकते हैं बड़ी घोषणा


1 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लाल किले पर झंडा फहराएंगे. कोरोना के कारण इस बार लाल किले पर होने वाले पूरा कार्यक्रम तो अलग रूप दिया गया है
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से करीब साढ़े सात बजे तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे
3 राष्ट्र उन सभी डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्य-कर्मियों का ऋणी है जो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं: राष्ट्रपति
4 राष्ट्रपति कोविंद का चीन को संदेश- अशांति पैदा करने वालों को माकूल जवाब देंगे
5 राम नाथ कोविंद ने कहा- हम सौभाग्यशाली हैं कि महात्मा गांधी हमारे स्वाधीनता आंदोलन के मार्गदर्शक रहे
6 प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, स्वतंत्र भारत के इतिहास में चुनी हुई सरकार के मुखिया रहने वाले पहले नेता
7 गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे
8 अगर दुश्मन देश हमला करता है तो हम हर बार की तरह करारा जवाब देंगे: राजनाथ
9 महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में 12 हजार से अधिक मरीज, 364 लोगों की मौत, कुल मामले 5.72 लाख के पार
10 राजस्थान में आज कोरोना के 1278 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। राजद्य में अब तक 58692 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 13949 ऐक्टिव केस हैं और अब तक 846 लोगों की मौत हो चुकी है
11 UP: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,600 नए मरीज मिले, अब तक 92,526 लोग इलाज के बाद पूरी तरह हुए ठीक
12 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। बता दें कि लव अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्सर नजर आते थे
13 असम सरकार ने ऐलान किया है कि सभी प्राइवटे स्कूल मई 2020 से स्कूल खुलने तक 20 प्रतिशत फीस कम करें। यह प्री स्कूल से कक्षा 12 तक लागू होगा
14 राम मंदिर पर मैं अपनी पार्टी की लाइन पर चला, हिंदू धर्म भाजपा का पेटेंट नहीं: कमलनाथ
15 राजस्थान:बसपा विधायकों के दल-बदल मामले में बहस पूरी, अब फैसला 17 अगस्त को,
16 कांग्रेस के जो अंदरूनी मामलें हैं उनकी चिंता कांग्रेस आलाकमान और हमें करनी है। भाजपा में जो अंदरूनी फूट उसकी चर्चा हम तो नहीं करते और सब जानते हैं कौन क्या कटाक्ष कर रहा है, यह उनका अंदरूनी मामला है।:पायलट
17 जयपुर में सैलाब, सात घंटे में पांच इंच, सड़कें नदियों में बदली, नावों की तरह तैरती दिखी कारें

18 रूस की कोरोना वैक्सीन की अमेरिका ने उड़ाई खिल्ली, कहा- बंदर के लायक भी नहीं

सोना – ७०२ = ५२२२७
चांदी – ३९०६ = ६७१७१

Share Now

Related posts

Leave a Comment