30 जुलाई की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

30 जुलाई की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯1602 में इंडोनेशिया में नीदरलैंड का राजनैतिक एंव साम्राज्यवादी प्रभाव आरंभ हुआ
🎯1729 में मैरीलैंड में बाल्टीमोर शहर की स्थापना हुई
🎯1825 में माल्दन द्वीप की खोज हुई
🎯1836 में अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ
🎯1909 में राइट भाईयों ने सेना के लिए पहला विमान बनाया था
🎯1910 एनबीसी रेडियो पर देथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ
🎯1932 में अमेरिका के लास एंजिल्स में दसवें आधुनिक ओलंपिक खेल की शुरुआत हुई
🎯1942 में जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की
🎯1957 में एक्सपोर्ट रिस्क इंस्योरेंस कोर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना हुई
🎯1930 में फुटबॉल का विश्वकप शुरू हुआ था और इंग्लैंड ने इसे 1966 में पहली बार जीता
🎯1980 में वनूआटो देश को स्वतंत्रता मिली
🎯1982 में सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया
🎯1989 में चिली ने अपने संविधान में संशोधन किया
🎯1991 में इतालवी ओपेरा गायक लूसियानो पावरोटी ने अपने गायन के 30 साल होने पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया
🎯2000 में तीन बार लगातार फ्रांस का भ्रमण करने वाले लांस अर्मस्ट्रांग पहले अमेरिकी बनें
🎯2000 में संयुक्त राष्ट्र ने इस्रायल द्वारा ख़ाली किये क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती प्रारम्भ की
🎯2001 में श्रीलंका सरकार ने मुक्ति चीतों पर से प्रतिबंध हटाने से इन्कार किया
🎯2002 में कनाडा ने अलकायदा सहित सात संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया
🎯 2006 में हालीवुड अभिनेत्री पामेला एडंरसन ने गायक किड रॉक से विवाह किया
2007 में चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की
🎯2008 में नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला को कोलम्बो में आयोजित सार्क शिखर सम्मेलन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति मिली
🎯2010 में सायना नेहवाल (बैडमिंटन) को राजीव गांधी खेल रत्न तथा सुनील छेत्री (फुटबॉल), झूलन गोस्वामी (क्रिकेट), राजीव तोमर (कुश्ती), संदीप सिंह (हॉकी) सहित 15 खिलाड़ियों को 29 अगस्त को अर्जुन पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई
🎯2010 में पश्चिम कांगो में स्थित बाडुडु प्रांत में बहनेवाली कांगो नदी की शाखा कसाई नदी में एक नौका दुर्घटना में 140 से अधिक लोग डूब गए
🎯2012 में भारत में पावर ग्रिड की बड़ी खराबी के कारण 30 करोड़ लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा था
🎯 2012 को आंध प्रदेश में एक रेलगाड़ी में आग लग जाने से 32 लोगों की मौत हुई और 27 घायल हुए

जन्म

1886 मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी – पहली महिला विधायक
1923 गोविंद चंद्र पांडे – सौंदर्यशास्त्री
1947 आरनोल्ड श्वार्जनेगर – हॉलीवुड अभिनेता

निधन

1771 थॉमस ग्रे – अंग्रेजी कवि
* 30 जुलाई के दिवस
वनूआटो में स्वतंत्रता दिवस

Share Now

Related posts

Leave a Comment