गीतकार – शेखर “अस्तित्व” | भारतीय सिने जगत का सुपरिचित नाम

पिघला दे ज़ंजीरें…
बना उनकी शमशीरे…
कर हर मैदान फतेह… ओ बंदया…
कर हर मैदान फतेह…

देश दुनिया की युवा पीढ़ी को नये जोशो जुनून से भर देने वाली इन प्रेरणादायक पंक्तियों के रचयिता हैं – शेखर “अस्तित्व” ।

विगत 35 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय गीतकार, शेखर “अस्तित्व” आज भारतीय सिने जगत का सुपरिचित नाम है ।


16 अक्टूबर 1972 को गोंदिया महाराष्ट्र में जन्मे शेखर अस्तित्व अब तक साईबाबा, जय श्री कृष्णा, रामायण, मीरा, महादेव, सिया के राम, राधाकृष्ण आदि 36 से ज़्यादा टी वी धारावाहिकों के साथ ही इश्क़ क्लिक, रॉकी हैंडसम, संजू, प्रस्थानम सहित लगभग आधा दर्जन फिल्मों में गीत लिख चुके हैं ।


रविन्द्र जैन और रामानंद सागर जैसे दिग्गजों के सानिध्य में अपने फिल्मी सफर की शुरुवात करने वाले शेखर अस्तित्व ने हेमा मालिनी द्वारा निर्मित डांस बैले “गंगा” में भी गीत लिखे हैं ।

सुप्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू के गीत – “कर हर मैदान फतेह” के लिए शेखर अस्तित्व को 2018 के फिल्मफेयर नॉमिनेशन के अलावा इंडिवुड एकेडमी का बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड भी मिल चुका है ।

Second Songs of Sanju Kar Har Maidan Fateh Released | Songs, News ...
हिंदी और नेपाली दोनों भाषाओं में समान रूप से लिखने वाले शेखर अस्तित्व की रचनाएं, देश विदेश के विभन्न प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं ।

Share Now

Related posts

Leave a Comment