19 जून की प्रमुख घटनाएं। जाने इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं । सामान्य ज्ञान।

🎯1843 – ‘दास कैपिटल’ के लेखक और समाजशास्त्री काल मार्क्स ने विवाह किया
🎯1865 – यूनियन जनरल ग्रैनर ने टेक्सास के सभी गुलामों को आजाद किया
🎯1910 – पहला फादर्स डे वाशिंगटन में 19 जून को मनाया गया
🎯1948 – सोवियत संघ ने पश्चिमी बर्लिन की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया
🎯1968 – मार्टिन लूथर किंग के नेतृत्व में आर्थिक न्याय के लिए 50,000 लोगों ने प्रदर्शन किया
🎯1982 – हिजबुल्लाह ने आतंकी हमला करके बेरुत यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को अगवा कर लिया था
🎯1991 – सोवियत संघ ने हंगरी को अपने कब्जे से आजाद किया था
🎯1996 – बौद्धिक संपदा क़ानून (आई.पी.आर.) पर कोचीन एवं सं.रा. अमेरिका में हुए समझौते
🎯1996 – प्रसिद्ध अंपायर डिकी बर्ड एम.सी.सी. को आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया
🎯1999 – कोलोन (जर्मनी) में समूह-8 की शिखर बैठक प्रारम्भ हुयी
🎯2002 – पाकिस्तान के विदेश सचिव इनामुल हक को पाकिस्तान का विदेश मंत्री बनाया गया
🎯2003 – फ़िनलैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एनेली जाटिनमांकी ने अपने पद से को इस्तीफ़ा दिया
🎯2005 – फ़ोर्ब्स पत्रिका ने ओफ़्रा विनफ़े को दुनिया की सौ ताकतवर हस्तियों में को पहला स्थान दिया
🎯2006 – जापान ने उत्तरी कोरिया को परमाणु परीक्षण मामले पर कड़ी चेतावनी दी
🎯2007 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने सूचना मंत्री के पद से मोहम्मद अली दुर्रानी को हटाया। विश्व में राजनीतिक रूप से अस्थिर देशों की सूची में पाकिस्तान को 12वाँ स्थान प्राप्त हुआ
🎯2008 – उत्तराखण्ड सरकार ने गंगा पर निर्माणाधीन 480 मेगावाट की पाला मनेरी व 380 मेगावाट की भैरोंधारी परियोजना को स्थगित किया
🎯2008 – गाजापट्टी में हिंसक संघर्ष रोकने के लिए इस्रायल व हमास के बीच युद्ध विराम समझौता लागू हुआ
🎯2012 – पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने अवमानना के मामले में दोषी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को पद पर बने रहने के लिए गत 26 अप्रैल से ही अयोग्य करार दिया है

● जन्म
1871 – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधवराव सप्रे
1922 – डेनमार्क के भौतिक विज्ञानी, नोबेल पुरस्कार विजेता आजे नील्स बोर
1931 – उत्तराखंड और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल
1945 – कई साल कैद और घर में नजरबंद रहने के बावजूद दुनिया में आजादी का प्रतीक बनकर उभरीं आंग सान सू की
1947 – मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक और उपन्यासकार सलमान रश्दी
1948 – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह
1970 – कांग्रेस नेता और भारतीय संसद के सदस्य राहुल गांधी

● उत्सव
विश्व एथनिक दिवस

Share Now

Related posts

Leave a Comment