पडोसी देशों को भारत में निवेश के लिये लेनी होगी केंद्र सरकार की मंजूरी

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत के साथ जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों की किसी भी कंपनी या व्यक्ति को भारत में किसी भी सेक्टर में निवेश से पहले सरकार की मंजूरी लेनी होगी। डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने यह जानकारी दी है। इस फैसले से चीन जैसे देशों से होने वाले विदेशी निवेश पर असर पड़ेगा। सरकार का यह फैसला बेहद अहम है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोविड-19 की वजह से उत्पन्न नाजुक परिस्थितियों का फायदा उठाकर विदेशी कंपनियां घरेलू कंपनियों का अधिग्रहण…

Coronavirus: Matterhorn mountain in Swiss Alps lights up with Indian flag in show of solidarity

Switzerland has expressed solidarity with India in its fight against the coronavirus pandemic by projecting the tricolour on the famous Matterhorn mountain in the Swiss Alps to give “hope and strength” to all Indians. Swiss light artist Gerry Hofstetter has been lighting up the 4,478-meter pyramidal peak straddling between Switzerland and Italy with spectacular displays of flags of different countries and messages of hope as part of a nightly series supporting the nations combating the deadly COVID-19 pandemic. “As one of the most populous countries in the world, India is…

भारतीय नौसेना के 21 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मुंबई : नौसेना के 21 कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रिमत पाया गया है. इन कर्मियों में आईएनएस, एंगरे के 20 नाविक भी शामिल हैं.नौसेना के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमित पाए गए कर्मियों में अधिकतर गत सात अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए एक कर्मी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. कोरोना वायरस के लिए होने वाले सभी प्राथमिक परीक्षण के बाद पूरे ब्लॉक को पृथक कर दिया गया है. साथ ही संक्रमण और न फैले, इसके लिए सभी आवश्यक उठाए गए हैं. फिलहाल प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई…