दिनांक 21 नवंबर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 21 नवंबर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |


1) पाकिस्तान से आए थे आतंकी, प्रधानमंत्री ने कहा- लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का था इरादा, सुरक्षाबलों ने कर दिया ढेर.
2) दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 6,608 नए कोविड​​-19 मामले, 8,775 रिकवरी और 118 मौतें दर्ज़ की गई,अब तक 8,159 मौतें शामिल हैं.
3) महाराष्ट्र में 5,640 नए COVID19 मामले, 6,945 रिकवरी और 155 मौतें दर्ज़ की गई,मरने वालों की संख्या 46,511 है.
4) कांग्रेस पर फिर से बिफरे कपिल सिब्बल, कहा- डेढ़ साल से बिना अध्यक्ष पद के कैसे कोई राष्ट्रीय पार्टी काम कर सकती है?
5) WHO का बड़ा बयान, कोरोना का इलाज करने के लिए रेमडेसीविर दवा का प्रयोग करना ठीक नहीं.
6) सोनिया गांधी ने गठित की कमेटी, कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले गुलाम नबी, आनंद शर्मा और थरूर को जगह, राहुल-प्रियंका का नाम नहीं.
7) कोरोना वैक्सीन की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की, वैक्सीन वितरण और स्टोरेज जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा.
8) जो देश के खिलाफ बात करता है, चाहे वो कांग्रेस का हो, चाहे PDP का हो, चाहे NC का हो, ऐसे लोगों को देशद्रोही ही बोला जाता है : केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह
9) कोविड-19 संकट समाप्त करने के लिये जी-20 सदस्य देशों को और प्रयास करने की जरूरत: सीतारमण
10) CM केजरीवाल का बड़ा हमला- कांग्रेस का कोई माई-बाप नहीं बचा, वोट किसी को भी दो सरकार BJP की ही बनती है.
11) बंद नहीं होंगे दिल्ली के बाजार, व्यापारी बोले-कोरोना की रोकथाम में करेंगे मदद.
12) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक,राज्य में लॉकडाउन की संभावना नही, परिवहन भी नहीं रुकेगा,इंदौर, विदिशा, भोपाल समेत पांच शहरों में 21 नवंबर से लागू होगा रात्रि कर्फ्यू.
13) पंजाब:CM अमरिंदर सिंह ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को बैठक के लिए बुलाया.
14) पंजाब में किसानों के प्रदर्शन से अब तक 2,220 करोड़ का नुकसान: रेलवे

Share Now

Related posts

Leave a Comment