दिनांक 18 अक्टूबर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 18 अक्टूबर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |


1 कोरोना वैक्सीन को लेकर PM मोदी ने की बैठक, कहा- ऐसी व्यवस्था बने कि देश में हर किसी के पास पहुंचे.
2 बिहार चुनाव पर पहली बार बोले अमित शाह, BJP की जेडीयू से अधिक सीटें आने पर भी नीतीश ही सीएम बनेंगे.
3 जबतक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक पीएम मोदी की अपील के मुताबिक, मास्क पहनिए, हाथों को सैनिटाइज करिए और दो गज की दूरी का पालन करिएः अमित शाह
4 महाराष्ट्र गवर्नर के ‘सेक्युलर’ बयान पर अमित शाह ने कहा- मैंने पत्र पढ़ा है.मगर मुझे भी लगता है कि थोड़ा शब्दों का चयन टाला होता तो अच्छा होता.
5 केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का बढ़ा कार्यकाल, 22 अगस्त 2021 तक देंगे सेवाएं.
6 चीन को लेकर बोले एस जयशंकर, LAC पर शांति होती तो रिश्ते मधुर होते मगर ऐसा नहीं हुआ.
7 ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट जारी,107 देशों की इस लिस्ट में भारत 94वें पायदान पर, इस लिस्ट में भारत कई सारे पड़ोसी देशों से भी पीछे,इन देशों में नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं.
8 वार्षिक भूख सूचकांक में 94वें स्थान पर पहुंचा भारत, राहुल गांधी ने कहा- कुछ खास मित्रों की जेब भरने में लगी है सरकार.
9 पटना एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर, लैंडिंग के समय हेलीकाप्टर की पंखी दीवार से टकराई.
10 मप्र उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, कमलनाथ बोले- भाजपा को जनता देगी जवाब.
11 बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा- बलविंदर सिंह को रिहा करे बंगाल सरकार, यह मानवाधिकार का उल्लंघन है.
12 महाराष्ट्र में बाढ़ से निपटने के लिए गडकरी ने ‘राज्य जल ग्रिड’ की स्थापना करने का दिया सुझाव.
13 लालू से बेटर नीतीश लेकिन… रोजगार, विकास पर गुस्सा, कहीं बीजेपी पर पड़ न जाए भारी!
14 आरक्षण की मांगः गुर्जर महापंचायत ने राजस्थान सरकार को एक नवंबर तक का समय दिया.
15 शिखर धवन के पहले शतक की बदौलत दिल्ली ने चेन्नई को हराया.

Share Now

Related posts

Leave a Comment