संविदा नौकरी पर विपक्ष फैला रहा भ्रम – केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियां में 5 साल संविदा और 50 साल में रिटायरमेंट के प्रस्‍ताव को लेकर हंगामा मचा हुआ है. बेरोजगार युवा और विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का काम कर रही हैं. इसे लेकर हर तरफ से विवादों से घिरी योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में यू-टर्न लिया है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन प्रस्तावों को अफवाह बताया और कहा कि यह विपक्ष की साजिश है, जिससे युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज पहुंचने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी में 5 वर्ष की संविदा शुरू करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है और ना ही रिटायरमेंट की आयु सीमा 50 वर्ष की जा रही है. नौकरी में संविदा की अनिवार्यता को लेकर विपक्ष लगातार भ्रम फैला रहा है. राज्य सरकार द्वारा ऐसा कोई भी नियम पारित नहीं किया गया है और ना ही भविष्य में इस प्रकार का काम किया जाएगा. जनता के बीच झूठ और भ्रम फैलाने का काम विपक्षी दलों के लोग कर रहे हैं

Share Now

Related posts

Leave a Comment