12 सितंबर की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

12 सितंबर की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯फ्रांस के राजकुमार लुई और इंग्लैंड के राजा हेनरी तृतीय ने 1217 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये
🎯 तैमूर लंग 1398 में सिंधु नदी के तट पर पहुंचा
🎯 स्वीडन और पोलैंड ने 1635 में संघर्ष विराम संधि पर हस्ताक्षर किये
🎯 लॉॅर्ड कॉर्नवॉलिस 1786 में गवर्नर जनरल बना
🎯 पहला टाइपराइटर 1873 में ग्राहकों को बेचा गया
🎯फ्लोरिडा में 1928 को भीषण तूफान से 6000 लोगों की मौत
🎯अमेरिकी सेना ने 1944 को पहली बार जर्मनी में प्रवेश किया
🎯अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने 1953 में जैकलीन बुविये से शादी की
🎯तत्कालीन सोवियत संघ का रॉकेट ‘लूना 2’ 1959 में चांद पर पहुंचा
🎯भारतीय तैराक मिहिर सेन ने 1966 में डार्डानेलेस जलडमरूमध्य को तैर कर पार किया
🎯 अल्बानिया ने 1968 में खुद को वारसा संधि से अलग करने की घोषणा की
🎯इथोपिया में संविधान को 1987 में अंगीकार किया गया
🎯 पूर्व और पश्चिम जर्मनी को 1990 में एकीकृत करने के लिए अमेरिका, इंग्लैण्ड, फ्रांस, सोवियत संघ, पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये
🎯 अंतरिक्ष शटल एसटीएस 48 (डिस्कवरी 14) का प्रक्षेपण 1991 में
🎯 43.5 करोड़ मील लम्बी यात्रा के उपरांत ‘मार्स ग्लोबल सर्वेयर’ यान मंगल की कक्षा में 1997 को पहुँचा
🎯 कुआलालंपुर में 1998 को 16वें राष्ट्रमंडल खेलों का शुभारम्भ
🎯न्यूयार्क में 2000 को अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन प्रारंभ
🎯 अमेरिका ने 2001 में आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान किया
🎯नेपाल में माओवादियों ने 2002 को संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा
🎯उत्तर कोरिया ने 2004 में अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया
🎯पाकिस्तान को एफ़-16 लड़ाकू विमान सौदे में रियायत देने की संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2006 में घोषणा की
🎯 सीरिया की राजधानी दमिश्क में 2006 को अमेरिकी दूतावास पर हमला
🎯 रूस ने 2007 में नॉन न्‍यूक्‍लियर वैक्‍यूम बम (इको फ़्रेंडली बम) का परीक्षण किया
🎯 सहारा इंडिया इनवेस्टमेंट कारपोरेशन ने 2008 में अपना नॉन बैंकिंग वित्तीय कारोबार बंद किया
🎯 भारतीय महिला टीम विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में 2009 को आख़िरी दौर में अमेरिका को 3-1 से हराकर सातवें स्थान पर रहीं
🎯 एप्पल ने 2012 में अाई फोन 5 और आईओएस 6 लाॅन्च किया

जन्म

1912 फ़ीरोज़ गाँधी, लोकसभा सदस्य

निधन

1922 जैक्सन मैक लो, अमेरिकी कवि
1922 चन्द्रधर शर्मा गुलेरी, साहित्यकार
1962 रांगेय राघव, रचनाकार
1971 जयकिशन, संगीतकार
1983 रंजन, अभिनेता, गायक, पत्रकार तथा लेखक

Share Now

Related posts

Leave a Comment