23 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

23 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯1456: जर्मनी के योहानेस गुटेनबर्ग ने आधुनिक ढंग के दुनिया के पहले छापाखाने से बाइबिल की पहली प्रति छापी जो गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से प्रसिद्ध हुई
🎯1821: मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की
🎯1839: ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर कब्जा किया
🎯1914: जापान द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
🎯1939: तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर किये गये
🎯1947: वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने
🎯1990: इराक के सरकारी टेलीविजन पर सद्दाम हुसैन के पश्चिम बंदियों के साथ दिखाए जाने के कारण काफी बवाल हुआ
🎯2003: ब्राजील में एक अंतरिक्ष यान में प्रक्षेपण से पूर्व ही विस्फोट हो जाने से कम से कम 21 लोग मारे गये
🎯2008: झारखण्ड के मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दिया
🎯2011: चीनी विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगाया तथा उनके मार्ग की लंबाई का व्यापक उपग्रह अध्ययन पूरा किया

जन्म
1762: फ्रांस के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार आंद्रे शनीये का जन्म हुआ था
1872: स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का जन्म हुआ था
1944: अभिनेत्री सायरा बानो

● निधन
1975: शास्त्रीय संगीत गायक विनायकराव पटवर्धन
1994: भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक आरती साहा

Share Now

Related posts

Leave a Comment