दिनांक 21 अगस्त 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

1 LAC पर तनाव को लेकर भारत-चीन के बीच हुई 18वीं WMCC बातचीत, विदेश मंत्रालय बोला- दोनों पक्ष कंपलीट डिसइंगेजमेंट पर सहमत.
2 सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: मुंबई पहुंची CBI की टीम, पुलिस कमिश्नर बोले- हम सहयोग करेंगे.
3 त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को प्राइवेट कंपनी को सौंपने के खिलाफ केरल सरकार, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी.
4 दावा- एक हजार साल से भी ज्यादा समय तक खड़ा रहेगा राम मंदिर, पत्थर और तांबे के रॉड से हो रहा अद्भुत निर्माण.
5 वंदे भारत मिशन के तहत 11 लाख से ज्यादा भारतीय लौटे स्वदेश- विदेश मंत्रालय.
6 दिल्ली में कोरोना के नए मामले 1215 केस मिले, 22 की मौत
7 महाराष्ट्र में कोरोना के 14492 नए मामले सामने आए. एक दिन में 326 लोगों की मौत हो गई.राज्य में अब तक 21359 लोगों की मौत हो चुकी है.
8 ससुराल का ‘किला’ गिराने JDU का झंडा थामेंगी लालू की बहू? तेजस्वी ने भी बनाया प्लान!
9 नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन…पंजाब में बढ़े कोरोना केस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- युद्ध जैसी हो तैयारी
10 राजस्थान मुद्दाः 25 अगस्त को पटेल, वेणुगोपाल और अजय माकन के जयपुर आने की संभावना, पायलट खेमे के सभी विधायकों से चर्चा
11 मेघालय के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि कोरोना के देखते हुए हर महीने एक हफ्ते के लिए राज्य के बॉर्डर सील रहेंगे. यह सिलसिला तीन महीने तक चलेगा.
12 2 सितंबर को होगी आईटी संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक, फेसबुक के अधिकारी रखेंगे अपनी बात.

Share Now

Related posts

Leave a Comment