17 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

17 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯फ्रांस, रूस और प्रशिया के बीच समझौते पर 1717 में हस्ताक्षर
🎯स्वीडन और रूस के बीच शांति समझौते पर 1743 को हस्ताक्षर
🎯यहूदियों को बुडापेस्ट में 1787 में समूह बनाकर प्रार्थना करने की इजाजत मिली
🎯 ब्रिटेन की संसद में 1836 में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबंधित पंजीकरण स्वीकार
🎯हवाई द्वीप में 1858 को पहला बैंक खुला
🎯पहली अंतरराष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता लंदन में 1869 को आयोजित
🎯लिथुवानिया ने 1914 में जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया
🎯चक्रवाती तूफान से 1915 को गेलवेस्टोन और टेक्सास में 275 लोगों की मौत
🎯इटली ने 1917 में तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की
🎯फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर 1924 को हस्ताक्षर
🎯 पूर्वी जर्मनी सरकार ने 1941 में बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया
🎯1945 में इंडोनेशिया ने नीदरलैंड से अपनी आजादी की घोषणा की
🎯 भारत की आज़ादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकडी 1947 को स्वदेश रवाना हुई
🎯सोवियत संघ और इराक ने 1959 में इराक में परमाणु संयंत्र के निर्माण के लिये संधि पर हस्ताक्षर किये
🎯 जर्मनी में 1982 को पहली सीडी (कंपेक्ट डिस्क) लोगों के लिये उपलब्ध
🎯 पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया-उल-हक और अमेरिका के राजदूत अर्नाेल्ड राफेल की 1988 को एक हवाई दुर्घटना में मौत
🎯अमेरिका और जापान ने 1994 में वाशिंगटन में पेटेंट समझौते पर हस्ताक्षर किये
🎯राष्ट्रपति बिल क्लिंटन 1998 में प्रथम बार ग्रैंड जूरी के समक्ष उपस्थित हुए
🎯तुर्की में 1999 को हुए ज़ोरदार भूकंप के कारण कम से कम 1000 लोगों की मौत
🎯रूस ने 2002 में दलाई लामा को अपने देश में वीजा देने से इन्कार किया
🎯बांग्लादेश में 2005 को 63 ज़िलों में लगभग 400 विस्फोट हुए
🎯झामुमो ने 2008 में 23 माह पुरानी मधुकोड़ा सरकार से समर्थन वापस लिया
🎯अमेरिका के महान तैराक एक ओलंपिक खेल के दौरान आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले 2008 में पहले खिलाड़ी बने
🎯आंतरिक सुरक्षा के मसले पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों का एकदिवसीय सम्मेलन नई दिल्ली में 2009 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित
🎯 बगदाद में 2010 को हुए आत्मघाती बम हमले में 60 लोग मारे गए
🎯जून 2010 को समाप्त तिमाही में चीन जापान को पीछे छोड़ते हुए विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना
🎯 लोकपाल आंदोलन: जेपी पार्क में अनशन जारी रखने की लिखित अनुमति मिलने तक अन्ना हजारे ने 2011 में रिहाई के बावजूद तिहाड़ में ही रहकर अनशन जारी रखा

17 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

1916 अमृतलाल नागर – उपन्यासकार
1922 अगस्टीन्हो नीटो – अंगोलाई राजनीतिज्ञ
1941 वॉय. वी. रेड्डी – 21वें आरबीआई गवर्नर
1941 बिमल जालान – 20वें आरबीआई गवर्नर

17 अगस्त को हुए निधन

1909 मदन लाल ढींगरा – क्रांतिकारी
1949 पुलिन बिहारी दास – क्रांतिकारी
1982 फ़ादर कामिल बुल्के – साहित्यकार

17 अगस्त के प्रमुख दिवस

इण्डोनेशिया में स्वतंत्रता दिवस

Share Now

Related posts

Leave a Comment