“हमारा हिंदुस्तान” वर्चुअल कार्यक्रम का भव्य आयोजन 15 अगस्त को | प्रख्यात गायक, कलाकार एवं शायर करेंगे शिरकत

प्रयागराज व प्रतापगढ़ के लोक जीवन द्वारा स्वतंत्रता और स्वराज पर केंद्रित वर्चुअल कार्यक्रम “हमारा हिन्दुस्तान”15 अगस्त को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। भयहरणनाथ धाम के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर की प्रेरणा से,प्रयागराज पर्यटन एवं सामाजिक विकास संस्थान व दैनिक लोक मित्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक दैनिक लोक मित्र के संपादक संतोष भगवन ने बताया कि कार्यक्रम में देश के नामी कवि , शायर तथा ख्याति लब्ध पार्श्व गायक भाग लेंगे। जिसमे प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय शायर डा० कलीम कैसर गोरखपुर,अन्तरराष्ट्रीय कवि डा० सुरेश अवस्थी कानपुर, अन्तरराष्ट्रीय शायर सागर त्रिपाठी मुम्बई, अंतरराष्ट्रीय शायरा प्रीता बाजपेयी प्रयागराज, डा० अखिलेश मिश्र अन्तरराष्ट्रीय कवि, विशेष सचिव ट्रांसपोर्ट उत्तर प्रदेश , राष्ट्रीय कवि लोकेश शुक्ला, डायरेक्टर, आकाशवाणी, प्रयागराज , रवि शुक्ला राष्ट्रीय शायर, बीकानेर, राष्ट्रीय कवि अमन अक्षर, इन्दौर , श्रीमती नूपुर राही राष्ट्रीय कवयित्री, कानपुर, हरि बहादुर हर्ष कवि प्रतापगढ़, साक्षी त्रिपाठी नई दिल्ली आदि भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुंबई से प्रख्यात पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी एवं संगीतकार विष्णु मिश्र विशेष रूप से भाग लेंगे । कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज पर्यटन एवं सामाजिक विकास संस्थान की सचिव डा० नीलिमा मिश्रा, शायरा प्रयागराज करेंगी।

Share Now

Related posts

Leave a Comment