11 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

11 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯 कंबोडिया 1863 में फ्रांस का संरक्षित देश बना
🎯क्रांतिकारी खुदीराम बोस को 1908 को फांसी दी गई
🎯फ्रांस ने 19।4 में ऑस्ट्रिया और हंगरी पर आक्रमण की घोषणा की
🎯पॉलैंड से यहूदियों को 1914 में निकाला गया
🎯 पर्शिया और इराक के बीच 1929 में मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए गए
🎯ब्रिटेन के पोर्टलैंड बंदरगाह पर जर्मनी ने 1940 में हवाई हमला किया
🎯 अमेरिका ने 1944 में सुमात्रा द्वीप समूह के पालेमबेंग क्षेत्र पर हवाई हमला किया
🎯लंदन में समर ओलंपिक की शुरुआत 1948 में हुई
🎯अफ्रीकी देश चाड़ ने 1960 में फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की
🎯दादर नगर हवेली का भारत में 1961 को विलय हुआ और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया
🎯दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन मे 1976 को हुए दंगो में 17 लोग मारे गए
🎯तत्कालीन सोवियत रूस ने 1984 में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया
🎯रोनाल्ड रीगन 1985 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने
🎯यूरोप और एशिया में सदी का अंतिम सूर्यग्रहण 1999 में दिखा
🎯फिजी के विद्रोही नेता जार्ज स्पेट के ख़िलाफ़ 2000 में देशद्रोह का मुकदमा चलाने का निर्णय लिया
🎯उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो ने 2003 में अफगानिस्तान में शांति बल की कमान संभाली
🎯 पाकिस्तान ने 2006 में तीसरी अगोस्टा 90बी श्रेणी की पनडुब्बी का जलावतरण किया
🎯 मोहम्मद हामिद अंसारी 2007 में भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बने
🎯 एकीकृत इस्पात मैन्युफैक्चरर्स गोदावरी पावर एण्ड इस्पात ने 2008 में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 1570 करोड़ रुपये के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये
🎯पाउल कागमे रवांडा के नये राष्ट्रपति 2010 में बने
🎯ईरान के तबरीज और अहार में 2012 को हुए भूकंप से 153 लोग मारे गए और करीब 1300 लोग घायल हुए
🎯बांग्लादेश में एक मस्जिद में 2012 को बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई

11 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

1778 फ्रेडरिक लुडविग – दुनिया में जिमनास्टिक की नींव रखने वाले जर्मन शिक्षक
1892 आर्ची विलेस – क्रिकेटर
1924 मनीषी लालमणि मिश्र – संगीतज्ञ
1937 जॉन अब्राहम – फिल्म निर्माता निर्देशक व लेखक
1949 डी सुब्बाराव – आरबीआई गवर्नर
1954 यशपाल शर्मा – क्रिकेटर
1954 एम. वी. नरसिम्हा राव – क्रिकेटर
1974 अंजू जैन – क्रिकेटर

11 अगस्त को हुए निधन

1908 खुदीराम बोस – स्वतंत्रता सेनानी
1967 नंददुलारे वाजपेयी – साहित्यकार
2000 पी जयराज – अभिनेता
2004 चेन चुनशियान – चीनी कम्प्यूटर उद्योग के पितामह
2007 एन्थनी विल्सन – ब्रिटेन के महान संगीतज्ञ

Share Now

Related posts

Leave a Comment