अनुपम खेर ने शेयर किया रोते हुए अपना भावुक विडियो, जाने क्या है माजरा | वीडियो देखें |

अनुपम खेर ने शेयर किया रोते हुए अपना भावुक विडियो, जाने क्या है माजरा | वीडियो देखें |


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही वो अपने फैंस के साथ दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों मां दुलारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर भी अनुपम ने Instagram पर वीडियो के जरिए ही दी थी।

अब अनुपम ने Instagram पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें में वो रो रहे हैं, इस वीडियो में अनुपम काफी भावुक नज़र आ रहे हैं।

वीडियो देखें:-

इस वीडियो में अनुपम रोते हुए एक कविता भी सुना रहे हैं।

अनुपम कह रहे हैं कि “रहिमन वैक्सीन ढूंढिए, बिन वैक्सीन सब सून।
वैक्सीन बिन ही बीत गए, एप्रेल मई और जून।
जुलाई और अगस्त भी बितेगा रहिमन मत होना उदास,
दूर-दूर की दोस्ती अभी ना आना पास,
अभी ना आना पास, दिल में रखें धैर, ना काहू से दोस्ती और ना काहू से बैर”।

अनुपम आगे कहते हैं कि “ये कविता मुझे किसी ने भेजी थी मुझे अच्छी लगी मैंने सोचा आपका भी मनोरंजन कर दूं। आपको भी ये कविता अच्छी लगी ना? आपका भी मनोरंजन हुआ ना? आपको भी हंसी आ रही है ना?
अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए भी ये कविता लिखी है और कॅप्शन में लिखा है कि “कभी-कभी ह्यूमर (मनोरंजन) ही बेस्ट मेडिसिन होती है। इस फनी कविता को एंजॉय कीजिए।

इस वीडियो में अनुपम सच में नहीं रो रहे हैं, ये तो आपको वीडियो देखने के बाद भी पता चल गया होगा।
अनुपम खेर का ये वीडियो लाखों फैंस को लाइक कर चुके है और फैंस इस पर कमेंट कर अनुपम को काफी फनी बता रहे हैं।

Share Now

Related posts

Leave a Comment