26 जुलाई की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

26 जुलाई की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯1745 में इंग्लैंड में महिलाओं का पहला क्रिकेट मैच खेला गया था हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1934 में खेला गया
🎯1826 में लिथुआनिया में हिंसा में कई यहूदी मरे
🎯1874 में लाइबेरिया को अमेरिकन औपनिवेशीकरण सोसाइटी से आजादी मिली
🎯कलकत्ता में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना 1876 में हुई
🎯1892 में दादाभाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने
🎯विंस्टन चर्चिल ने 1945 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया
🎯नीदरलैंड ने 1951 में जर्मनी के साथ युद्ध खत्म किया
🎯कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फ़िडेल कास्त्रो के नेतृत्व में 1953 को क्यूबा की क्रांति शुरू हुई
🎯मिस्र ने 1956 में स्वेज नहर पर कब्ज़ा किया
🎯मालदीव को ब्रिटेन से 1965 में मिली आजादी
🎯फ्रांस ने 1974 में मुरूओरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया
🎯दक्षिण कोरिया में 1993 को बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ 66 यात्री मारे गए
🎯तुर्की वायु सेना द्वारा 1994 को कुर्द में की गई बमबारी में 70 लोग मारे गए
🎯श्रीलंका ने 1997 में ‘एशिया कप’ जीता
🎯महानतम महिला एथलीट जैकी जायानर कर्सी ने 1998 में एथलेटिक्स से सन्न्यास लिया
🎯1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में भारत विजयी हुआ
🎯 प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप 2002 में प्रारम्भ हुई
🎯अर्जेन्टीना को हराकर फ़ुटबाल का कोपा कप 2004 में ब्राजील ने जीता
🎯नासा शटल डिस्कवरी का प्रक्षेपण 2005 में हुआ
🎯2006 में सौर ऊर्जा से चलने वाले पहले विमान इंपल्स-2 ने धरती का चक्कर लगाया
🎯यूरोपीय वैज्ञानिकों ने 2008 में सौरमंडल के बाहर एक और नये ग्रह की खोज की
🎯गुजरात के अहमदाबाद शहर में 2008 को 21 धमाके हुए। इस हादसे में 56 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा जख्मी हुए
🎯सीरिया की हिंसा में 2012 को एक दिन में करीब 200 लोग मारे गए

▪️जन्म

1844 गुरुदास बनर्जी – शिक्षाविद
1874 छत्रपति शाहूजी महाराज – समाज सुधारक
1914 विद्यावती ‘कोकिल’ – कवियत्री

▪️निधन

1966 वासुदेव शरण अग्रवाल

▪️उत्सव/दिवस

मालदीव में स्वतंत्रता दिवस
कारगिल विजय दिवस

Share Now

Related posts

Leave a Comment