दिनांक 21 जुलाई 2020, सोमवार, शाम देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

पायलट की याचिका पर 24 जुलाई को आएगा HC का फैसला, तब तक स्पीकर नहीं कर सकते हैं कार्रवाई

1 कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा- गीदड़ भभकियों से मैं डरने वाला नही हूं, लोकतंत्र का गला घोंट रही है गहलोत सरकार
2 सचिन पायलट के करीबी विधायक मुकेश भाकर ने कहा- कांग्रेस के बागी विधायक भाजपा में नहीं जाएंगे, सब दिल्ली में हैं
3 मैनें लोकसभा चुनावों में अशोक गहलोत के बेटे को हराया, वो मुझे बदनाम करना चाहते हैं, टेपकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
4 WHOकी गाइडलाइन कहती है कि 10 लाख की आबादी पर 140 टेस्ट प्रतिदन होने चाहिए। भारत में अभी 80 टेस्ट प्रतिदिन हर 10 लाख की आबादी पर हो रहे हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय
5 भारत में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 7,24,577 हो गई है।
6 दिल्ली के हालात के लेकर हम चिंता नहीं कर रहे हैं। हम दिल्ली के हालात को लेकर एक हद तक संतुष्ट हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय
7 राजस्थान में जारी सियासी घमासान को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना | कहा- कोरोना काल में राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश की गई
8 राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च- एमपी में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है।’
9 राहुल के ट्वीट पर जावड़ेकर का पलटवार, फरवरी में शाहीन बाग और दंगे। मार्च में ज्योतिरादित्य और मध्य प्रदेश को खोेया। अप्रैल में प्रवासी मजदूरों को भड़काया,, ‘मई में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून में चीन का बचाव करना और जुलाई में राजस्थान में कांग्रेस का बिखर जाना
10 राहुल गांधी के तंज पर प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, कहा- कांग्रेस एक दिन केवल ट्वीट करने वाली पार्टी बनकर रह जाएगी
11 पीएम मोदी ने भी लालजी टंडन के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा- श्री लालजी टंडन को समाज सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा
12 मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक
13 राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने जेल में आत्महत्या की कोशिश की जेल के गार्ड ने मौके पर बचाया
14 त्रिपुरा के सीएम बिप्लब ने पंजाबियों-जाटों पर दिए बयान पर दी सफाई, कहा- दोनों समुदायों पर गर्व, माफी चाहता हूं
15 आपको बता दें कि त्रिपुरा के सीएम बिपल्ब देव ने प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘पंजाबियों और जाटों में दिमाग कम होता है लेकिन ताकत बहुत होती है। उनको ताकत से नहीं प्रेम से जीता जा सकता है
16 सीमा पर तनावः गोलीबारी को लेकर नेपाल पर आगबबूला शिवसेना, नेपाली बंदूकों की नलियां तत्काल तोड़ दो
17 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित करेंगे। यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर होगी
17 केजरीवाल सरकार की नई पहल, दिल्ली के जरूरतमंदों को घर पर ही मिलेगा राशन, गेहूं के बजाय देंगे आटा
19 बिहार:कोरोना मरीज ने मांगा तकिया, अस्पताल बोला- बेड मिल गया वही बहुत है,पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल
20 झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 511 अंक उछला, निफ्टी 11162 पर बंद
21 बजाज फाइनेंस में चेयरमैन पद छोड़ेंगे राहुल बजाज, 6 फीसदी लुढ़का कंपनी का शेयर

Share Now

Related posts

Leave a Comment