अतुलित बलशाली हनुमान जी ने कैसे तोड़ा बाली के बल का अहंकार | बालसंत मणिरामदास जी महाराजप

महाबली श्री हनुमान जी महराज जी के अंदर कितनी शक्ति है, कितना बल पराक्रम है उसे जानना बहुत ही कठिन काम है। क्यूंकि हमारे अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल जी महाराज जी को अतुलितबलधामम कहा जाता है।
आईए हम सब आज जानते हैं कि श्री हनुमान जी महराज जी की कनिष्ठिका अंगुली मात्र में कितना बल है।

एक एरावत हाथी में दस हजार हाथी का बल होता है।
और दस हजार ऐरावत हाथी में जितना बल होता है,
उतना बल देवराज इन्द्र में होता।
कहने का मतलब एक अकेले देवराज इंद्र में दस हजार ऐरावत हाथी का बल होता।
और दस हजार देवराज इंद्र में जितना बल होता है । उतना बल तो हमारे अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल महराज की कनिष्ठिका अंगुली मात्र में होता है।

इसीलिए तो कहा गया है कि हनुमान जी महराज अतुलित बलो के खान है।
जिनके बल पराक्रम का कोई मूल्यांकन न कर पाए वो है श्री हनुमान जी महराज।

ज्ञानी कितने हैं श्री हनुमान जी महराज!
ज्ञानिनामअग्रगण्यम–
ज्ञानियों में अग्र गण्य है हमारे अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल जी महाराज—
और गुण कोन कोन से है श्री हनुमान जी के अंदर—
तो!
सकल गुण निधानम–
सभी गुण श्री हनुमान जी में विद्यमान हैं।
सिद्धियां कितनी है!
तो
अष्ट सिद्धि नौ निधि श्री हनुमान जी के पास है।
जो हमारी लाडली श्री किशोरी जी ने श्री हनुमान जी को वरदान में दे रखी है।
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।
अस वर दिंह जानकी माता।।
सज्जनों!
आईए हम सब एक और प्रसंग को श्रवण करते हैं।
बहुत ही सुंदर अद्भुत अद्वितीय प्रसंग है।

एक बार अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल जी महाराज जी का और बाली का युद्ध चल रहा था।
ये कथा उस समय की है–
जब बाली को ब्रम्हा जी से ये वरदान प्राप्त हुआ था
कि!
जो भी उससे युद्ध करने उसके सामने आएगा
उसकी आधी ताक़त बाली के शरीर मे चली जायेगी।

और इससे बाली हर युद्ध मे अजेय रहेगा।

सुग्रीव-और वाली दोनों ब्रम्हा के औरस (वरदान द्वारा प्राप्त) पुत्र हैं।

और ब्रम्हा जी की कृपा बाली पर सदैव बनी रहती है।
बाली को अपने बल पर बड़ा घमंड था।
उसका घमंड तब ओर भी बढ़ गया।
जब उसने करीब करीब तीनों लोकों पर विजय पाए हुए रावण से युद्ध किया। और रावण को अपनी पूँछ से बांध कर छह महीने तक पूरी दुनिया घूमी।

रावण जैसे योद्धा को इस प्रकार हरा कर बाली के घमंड का कोई सीमा न रहा।
अब वो अपने आपको संसार का सबसे बड़ा योद्धा समझने लगा था
और यही उसकी सबसे बड़ी भूल हुई!

अपने ताकत के मद में चूर एक दिन एक जंगल मे पेड़ पौधों को तिनके के समान उखाड़ फेंक रहा था।
हरे भरे वृक्षों को तहस नहस कर दे रहा था।
अमृत के समान जल के सरोवरों को मिट्टी से मिला कर कीचड़ कर दे रहा था।
एक तरह से अपने ताक़त के नशे में बाली पूरे जंगल को उजाड़ कर रख देना चाहता था।
और बार बार अपने से युद्ध करने की चेतावनी दे रहा था- है कोई! जो बाली से युद्ध करने की हिम्मत रखता हो!
है कोई !जो अपने माँ का दूध पिया हो।
जो !
बाली से युद्ध करके बाली को हरा दे?
इस तरह की गर्जना करते हुए बाली उस जंगल को तहस नहस कर रहा था।
संयोग वश उसी जंगल के बीच मे हनुमान जी महराज श्री राम नाम का जाप करते हुए तपस्या में बैठे थे।

बाली की इस हरकत से हनुमान जी को राम नाम का जप करने में विघ्न लगा।

और हनुमान जी बाली के सामने जाकर बोले- हे वीरों के वीर!हे ब्रम्ह अंश! हे राजकुमार बीर बाली
( तब बाली किष्किंधा के युवराज थे) क्यों इस शांत जंगल को अपने बल की बलि दे रहे हो।

हरे भरे पेड़ों को उखाड़ फेंक रहे हो।
फलों से लदे वृक्षों को मसल दे रहे हो।
अमृत समान सरोवरों को दूषित मलिन मिट्टी से मिला कर उन्हें नष्ट कर रहे हो।
इससे तुम्हे क्या मिलेगा?

तुम्हारे औरस पिता ब्रम्हा के वरदान स्वरूप कोई तुहे युद्ध मे नही हरा सकता।

क्योंकि जो कोई तुमसे युद्ध करने आएगा–
उसकी आधी शक्ति तुममे समाहित हो जाएगी।

इसलिए हे कपि राजकुमार अपने बल के घमंड को शांत करो।

और राम नाम का जाप करो।
इससे तुम्हारे मन में अपने बल का भान नही होगा।
और राम नाम का जाप करने से तुम्हारे लोक और परलोक दोनों ही सुधर जाएंगे।
इसमें कोई संदेह नही है।

इतना सुनते ही बाली अपने बल के मद में चूर हनुमान जी से बोला- ए तुच्छ वानर! तू हमें शिक्षा दे रहा है! राजकुमार बाली को–
जिसने विश्व के सभी योद्धाओं को धूल चटाई है!

और जिसके एक हुंकार मात्र से बड़े से बड़ा पर्वत भी खंड खंड खंड हो जाता है।

जा तुच्छ वानर!
जा!
और तू ही भक्ति कर अपने राम वाम की।

और जिस राम की तू बात कर रहा है!
वो है कौन!
जरा मुझे भी बताओ मै भी तो जान लू तुम्हारे राम को।
और उस राम को केवल तू ही जानता है राम के बारे में और कोई नही जानता।

मैंने आजतक किसी के मुँह से ये राम का नाम कभी नही सुना।

और तू मुझे राम नाम जपने की शिक्षा दे रहा है!

हनुमान जी ने कहा- प्रभु श्री राम, तीनो लोकों के स्वामी है।
उनकी महिमा अपरंपार है।
ये वो सागर है जिसकी एक बूंद भी जिसे मिले वो भवसागर को पार कर जाए।

तब बाली ने कहा–
ऐ हनुमान!
इतना ही महान है तेरा राम तो बुला ज़रा।
मैं भी तो देखूं कितना बल है उसकी भुजाओं में।
सज्जनों!
बाली को भगवान राम के विरुद्ध ऐसे कटु वचन हनुमान जो को क्रोध दिलाने के लिए पर्याप्त थे।

तब हनुमान जी ने तुरंत बाली की बातो का उत्तर देते हुए बोले कि!
ए बल के मद में चूर बाली!
तू क्या प्रभु राम को युद्ध मे हराएगा!
पहले उनके इस तुच्छ सेवक को युद्ध में हरा कर तो दिखा!
श्री हनुमान जी महराज की ललकार भरी वाणी सुनकर बाली तिलमिला उठा!
बाली ने आवेश में श्री हनुमान जी कहा कि!
तब ठीक है!
कल नगर के बीचों बीच तेरा और मेरा युद्ध होगा।
हनुमान जी ने बाली की बात मान ली।
बाली ने नगर में जाकर घोषणा करवा दिया कि!
कल नगर के बीच हनुमान और बाली का युद्ध होगा।
अगले दिन तय समय पर जब हनुमान जी बाली से युद्ध करने अपने घर से निकलने वाले थे।
तभी उनके सामने ब्रम्हा जी प्रकट हुए।
हनुमान जी ने ब्रम्हा जी को प्रणाम किया और बोले- हे जगत पिता आज मुझ जैसे एक वानर के घर आपका पधारने का कारण अवश्य ही कुछ विशेष होगा!
सेवक सदन स्वामि आगमनू ।
मंगल मूल अमंगल दमनू ।।
ब्रम्हा जी बोले- हे अंजनीसुत! हे शिवांश, हे पवनपुत्र, हे राम भक्त हनुमान!
मेरे पुत्र बाली को उसकी उद्दंडता के लिए क्षमा कर दो।

और युद्ध के लिए न जाओ।

हनुमान जी ने कहा- हे प्रभु!
बाली ने मेरे बारे में कुछ भी कहा होता तो मैं उसे क्षमा कर देता।
परन्तु उसने मेरे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राघवेन्द्र सरकार के बारे में कहा है जिसे मैं सहन नही कर सकता।
असहनीय है।
और बाली ने मुझे युद्ध के लिए चुनौती दिया है।
जिसे मुझे स्वीकार करना ही होगा।
अन्यथा सारी विश्व मे ये बात कही जाएगी कि हनुमान कायर है ।जो ललकारने पर युद्ध करने इसलिए नही जाता है !
क्योंकि एक बलवान योद्धा उसे ललकार रहा है।

तब कुछ सोंच कर ब्रम्हा जी ने कहा- ठीक है हनुमान जी।
पर आप अपने साथ अपनी समस्त सक्तियों को साथ न लेकर जाएं।
केवल दसवां भाग का बल लेकर जाएं।
बाकी बल को योग द्वारा अपने आराध्य के चरणों में रख दे।
युद्ध से आने के उपरांत फिर से उन्हें ग्रहण कर लें आप अपने बल को।

हनुमान जी ने ब्रम्हा जी का मान रखते हुए वैसा ही किया। और बाली से युद्ध करने के लिए घर से निकले।
उधर बाली नगर के बीच मे एक जगह को अखाड़े में बदल दिया था।

और हनुमान जी से युद्ध करने के लिए व्याकुल होकर बार बार हनुमान जी को ललकार रहा था।

पूरा नगर इस अदभुत और दो महायोद्धाओं के युद्ध को देखने के लिए जमा था।

हनुमान जी जैसे ही युद्ध स्थल पर पहुँचे!
बाली ने हनुमान को अखाड़े में आने के लिए ललकारा।

ललकार सुन कर जैसे ही हनुमान जी ने एक पावँ अखाड़े में रखा!
तो!
तुरंत ही श्री हनुमान जी महराज की
आधी शक्ति बाली में चली गई।

बाली में जैसे ही हनुमान जी की आधी शक्ति समाई कि

बाली के शरीर मे बदलाव आने लगे।
उसके शरीर मे ताकत का सैलाब आ गया।
बाली का शरीर बल के प्रभाव में फूलने लगा।
हनुमान जी की आधी शक्ति उसके अंदर प्रवेश होने के कारण उसका शरीर फटने लगा और बाली के शरीर से खून निकलने लगा।

बाली को कुछ समझ नही आ रहा था कि आखिर में ये सब क्या हो रहा है।

तभी ब्रम्हा जी बाली के पास प्रकट हुए ।और बाली को कहा- पुत्र !
जितना जल्दी हो सके यहां से दूर अति दूर चले जाओ।
इसी में तुम्हारा कल्याण है।
बाली को इस समय कुछ समझ नही आ रहा था।
वो सिर्फ ब्रम्हा जी की बात को सुना और सरपट दौड़ लगा दिया । अपनी जान बचाकर बहुत ही तेज़ी से भागने लगा।

सौ मील से ज्यादा दौड़ने के बाद बाली थक कर गिर गया।

कुछ देर बाद जब होश आया तो अपने सामने ब्रम्हा जी को देख कर बोला- ये सब क्या है!

हनुमान से युद्ध करने से पहले मेरा शरीर का फटने की हद तक फूलना।
फिर आपका वहां अचानक आना ।और ये कहना कि वहां से जितना दूर हो सके चले जाओ भाग जाओ।
मै कुछ समझा नहीं!
मुझे कुछ समझ में नही आया,,

ब्रम्हा जी बोले-पुत्र जब तुम्हारे सामने हनुमान जी आये तो!
उनका आधा बल तुम्हारे शरीर में
समा गया।तब तुम्हे कैसा लगा?

ब्रम्हा जी की ये बात सुनकर बाली ने कहा- मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे मेरे शरीर में शक्ति की सागर लहरें ले रही है।
ऐसे लगा जैसे इस समस्त संसार मे मेरे तेज़ का सामना कोई नही कर सकता।
पर साथ ही साथ ऐसा लग रहा था जैसे मेरा शरीर अभी फट जाएगा।

ब्रम्हा जो बोले- हे बाली!

मैंने हनुमान जी को उनके बल का केवल दसवां भाग ही लेकर तुमसे युद्ध करने को कहा था।
पर तुम तो उनके दसवें भाग के आधे बल को भी नही संभाल सके।

सोचो!
यदि हनुमान जी अपने समस्त बल के साथ तुमसे युद्ध करने आते तो उनके आधे बल से तुम उसी समय फट जाते जब वो तुमसे युद्ध करने को घर से निकले थे।

इतना सुन कर बाली पसीना पसीना हो गया।

और कुछ देर सोच कर बोला- प्रभु!
यदि हनुमान जी के पास इतनी शक्तियां है तो वो इसका उपयोग कहाँ करेंगे!

ब्रम्हा जी ने कहा
बाली!
हनुमान जी कभी भी अपने पूरे बल का प्रयोग नही कर पाएंगे।
क्योंकि ये पूरी सृष्टि भी उनके बल के दसवें भाग को नही सह सकती।

ये सुन कर बाली ने वही हनुमान जी को दंडवत प्रणाम किया और बोला!
अहा!
हनुमान जी महराज!
जिनके पास अथाह बल होते हुए भी शांत और रामभजन गाते रहते है ।और एक मैं हूँ जो उनके एक बल के बराबर भी नही हूँ ।और उनको ललकार रहा था।
हे अनंत बलवंत!
श्री हनुमंत लाल जी महाराज
आप मुझे
मेरे अपराध को क्षमा करें!
और आत्मग्लानि से भर कर बाली ने राम भगवान का तप किया ।और आगे चलकर अपने मोक्ष का मार्ग उन्ही से प्राप्त किया।

आप सभी लोगों के स्नेह प्रेम और गुरुजनों के आशीर्वाद का आकांछी__
प्रेमावतार पंचरसाचार्य श्री सदगुरुदेव भगवान के लाडले कृपा पात्र—


मणिराम दास
संगीतमय श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा श्री शिव महापुराण कथा करवाने के लिए आप हमसे संपर्क करें—
पत्राचार का पता–श्री सिद्धि सदन परमार्थ सेवा संस्थान एवं ज्योतिष परामर्श केंद्र श्री धाम अयोध्या जी
प्रधान कार्यालय-झंडा बाबा केरवना सागर मध्य प्रदेश
शाखा–श्री हनुमत शिव शक्ति धाम बदरा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
6394614812/9616544428

Share Now

Related posts

Leave a Comment