“सुशांत सिंह राजपूत की छवि खराब करने का चलाया गया कैंपेन”, फिल्मकार असरानी का बड़ा खुलासा

“सुशांत सिंह राजपूत की छवि खराब करने का चलाया गया कैंपेन”, फिल्मकार असरानी का बड़ा खुलासा


14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद पूरा देश हैरान और सदमे में है और ऐसे मे बहुत सारी अटकलें सामने आ रही हैं सुशांत की आत्महत्या को लेकर ।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, आउटसाइडर, इनसाइडर, स्टार किड्स , फेवरेटिज्म, और गुटबाजी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड पर कई सारे लोगों ने अपने शक, अपनी आपबीती, और अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

और अब फिल्ममेकर अपूर्व असरानी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर नई बातें कही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर इंडस्ट्री में उनकी इमेज को बदनाम करने का कैंपेन चलाया जा रहा था।
ट्वीटर पर ट्रवीट कर अपूर्व ने बताया कि “वह सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ेंगे”।

अपूर्व लिखते हैं कि” सुशांत सिंह राजपूत के लिए मेरी लड़ाई कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है । मैं इसलिए अपनी आवाज उठा रहा हूं क्योंकि मैं उसे जानता था।
मैं समझता हूं कि वह किस दौर से गुजर रहा होगा, जब एक कैंपन उसकी इमेज, खराब करने के लिए चलाया जा रहा हो और दूसरा उसकी सक्सेस पर असर डाल रहा हो। मैंने इस मामले पर कई ब्लॉग्स लिखे क्योंकि मुझे लगने लगा था कि ट्वीट करने से उसे इंसाफ नहीं मिल जाएगा”।

पोस्ट देखे:-

इसके साथ ही अपूर्व ने अपने ब्लॉग का लिंक भी दिया है, जिसमें उन्होंने कई मुद्दे उठाए हैं।

ब्लॉग देखे:-

http://urbanturban21.blogspot.com/2020/07/do-words-have-power-to-kill.html

‘शाहिद’, ‘सत्या’, ‘अलीगढ’ और ‘सिटीलाइट्स’ जैसी फिल्मों में अपूर्व बतौर एडिटर काम कर चुके हैं। अपूर्व ने कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन’ का स्क्रीनप्ले भी लिखा है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment