अमेरिका ने तोड़ा डब्ल्यूएचओ से नाता, संस्था पर चीन का नियन्त्रण होने का लगाया था आरोप

अमेरिका ने तोड़ा डब्ल्यूएचओ से नाता, संस्था पर चीन का नियन्त्रण होने का लगाया था आरोप


चीन को लेकर हुए विवाद के कई दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑफिशियली, डब्ल्यूएचओ से अमेरिका को अलग कर लिया है। इसकी जानकारी अमेरिकी सांसद बॉब मेनेंडेज ने ट्वीट के जरिये दी है।
सांसद के मुताबिक कांग्रेस को प्रेजिडेंट ऑफ़िस से ये पुख्ता जानकारी दी गयी है।

गौरतलब है कि मई महीने में ही अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ से जल्द ही अलग होने की चेतावानी दी थी। चीन को आड़े हाथों लेते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था कि डब्‍ल्‍यूएचओ को चीन ने गुमराह किया। कोरोना से सम्बंधित सभी तथ्यों को चीन ने हमेशा छुपाया है। लेकिन चीन इस महामारी को लेकर दुनिया के प्रति जवाबदेह है। ट्रंप ने ये आरोप लगाया था कि चीन अप्रत्यक्ष तरीक़े से डब्‍ल्‍यूएचओ को नियन्त्रित कर रहा। इसलिए अमेरिका डब्‍ल्‍यूएचओ से अपना संबंध खत्म कर रहा है।

डोनाल्‍ड ट्रंप का ये भी कहना था कि चीन हर साल डब्‍ल्‍यूएचओ को महज़ 40 मिलियन डॉलर का भुगतान करता है लेकिन अमेरिका इसकी तुलना में कई गुना ज़्यादा राशि संस्था को देता है। ट्रम्प ने संस्था को हर साल तक़रीबन 450 मिलियन डॉलर भुगतान करने का दावा किया था। ट्रम्प के मुताबिक डब्‍ल्‍यूएचओ से कोरोना काल के दौरान जो सुधार को लेकर सिफारिश की गई थी, उसे तक पूरा नहीं किया गया।

Share Now

Related posts

Leave a Comment