जानिए सावन माह में आने वाले हैं कौन-कौन से पर्व | संत श्री मणिराम दास जी महराज (श्री धाम अयोध्या जी)

जानिए सावन माह में आने वाले हैं कौन-कौन से पर्व, संत श्री मणिराम दास जी महराज (श्री धाम अयोध्या जी)


हिन्दी पंचांग के अनुसार इस माह जुलाई में कई बड़े पर्व आ रहे हैं। जुलाई में सावन माह रहेगा, नाग पंचमी मनाई जाएगी और तीन एकादशियां रहेंगी। जानिए जुलाई और अगस्त २०२० की खास तिथियां और उन तिथियों पर कौन-कौन से शुभ काम कर सकते हैं…

१ जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा करें और उपवास करें।

५ जुलाई को गुरु पूर्णिमा है। इस पूर्णिमा पर अपने गुरु का आशीर्वाद लेने, नदी में स्नान करने का और अपने इष्टदेव के दर्शन करने का विशेष महत्व है।

६ जुलाई सोमवार से भगवान शिव का प्रिय माह सावन शुरू हो रहा है। ये माह ३ अगस्त तक रहेगा। सावन में शिवजी के लिए व्रत और पूजा करें।

८ जुलाई को गणेश चतुर्थी व्रत रहेगा। इस तिथि पर भगवान गणेशजी के लिए व्रत करने की परंपरा है।

१६ जुलाई को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों का पूजन करें।

२० जुलाई को सावन माह की अमावस्या है। इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं। इस बार सोमवती अमावस्या रहेगी। इस दिन पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध करें।

२३ जुलाई को हरियाली तीज रहेगी। इस दिन देवी पार्वती के लिए व्रत करने और पूजा करने का विधान है। और इसी दिन विश्व का प्रसिद्ध सावन झूला भी श्री धाम अयोध्या जी प्रारंभ होता है।
सर्व प्रथम श्री धाम अयोध्या जी के सभी मन्दिरों के युगल सरकार (प्रिया प्रियतम) गाजे बाजे के साथ विभिन्न प्रकार के रथो पर विराजमान होकर मनी पर्वत पर आमों की डाली पर झूला झूलते है। उसके बाद सायंकालीन सभी मंदिरों में झूलनोत्सव प्रारंभ हो जाता है। जो कि हरियाली तीज से लेकर सावन पूर्णिमा तक ३ अगस्त तक चलेगा।

२४ जुलाई को विनायकी चतुर्थी है। भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं और लड्डू का भोग लगाकर पूजा करें।

२५ जुलाई को नाग पंचमी है। इस दिन नागदेव का पूजन करें, लेकिन ध्यान रखें सांप को दूध पिलाने से बचें।

३०जुलाई को पुत्रदा एकादशी का व्रत है। भगवान विष्णु के लिए व्रत रखें और पूजा-पाठ करें।

३ अगस्त को श्रावण पूर्णिमा व रक्षा बंधन है।

इस बार पांच सावन में पांच सोमवार भी है


श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा श्री शिव महापुराण कथा एवं श्रीमद् प्रेम रामायण महाकाव्य जी की कथा करवाने के लिए संपर्क करें-
प्रेमावतार पंचरसाचार्य श्रीमद् स्वामी श्री राम हर्षण दास जी महराज जी के लाडले कृपा पात्र–
भागवत मधुकर बाल संत श्री मणिराम दास जी महराज
श्री सिद्धि सदन परमार्थ सेवा संस्थान एवं ज्योतिष परामर्श केंद्र श्री धाम अयोध्या जी
6394614812/9616544428

Share Now

Related posts

Leave a Comment