27 जून की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

27 जून का इतिहास
🎯1693 – महिलाओं की पहली पत्रिका “Ladies’ Mercury” लंदन में प्रकाशित हुई
🎯1946 – कनाडाई संसद ने कनाडाई नागरिकता अधिनियम में कनाडाई नागरिकता को परिभाषित किया
🎯1950 – संयुक्त राष्ट्रसंघ सुरक्षा परिषद् का प्रस्ताव अपनाया गया
🎯1957 – ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी
🎯2002 – जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत
🎯2003 – संयुक्त राज्य अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द
🎯2004 – अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जी.पी.एस. गैलेलियो के विकास में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये
🎯2005 – ब्रिटेन ने भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया
🎯2006 – गुयेन मिन्ह ट्रयेट वियतनाम के राष्ट्रपति चुने गये
🎯2007 – जेम्स गार्डन ब्राउन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी एलिजाबेथ को अपना त्याग पत्र सौंपा
🎯2008 – भारत व पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने के लिए आ रही रुकावटों को हल किया
🎯2008 – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहअध्यक्ष आसिफ़ अली जरदारी छ: दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में तुर्की रवाना हुए
🎯2015 – भारत के फ़िल्म इतिहास में अपना एक ख़ास मुकाम रखने वाले सत्यजित राय की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र ने अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला किया।

● जन्म
1838 – राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय
1869 – जर्मनी के मशहूर गर्भविज्ञानी हैंस स्‍पेमैन
1922 – तमिल भाषा के साहित्यकार अकिलन
1939 – हिन्दी फ़िल्मों के संगीतकार राहुल देव बर्मन
1955 – भारतीय पत्रकार पूर्णिमा वर्मन
1964 – उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पी.टी.ऊषा
1980 – अंगरेज क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन
1985 – रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी स्वेतलाना कुज़नेतसोवा

● निधन
1839 – ‘भारतीय इतिहास’ में प्रसिद्ध सिक्खों के महाराजा रणजीत सिंह
2008 – भारतीय सेना के भूतपूर्व अध्यक्ष सैम मानेकशॉ

Share Now

Related posts

Leave a Comment