सुशांत के डॉक्टर और महेश भट्ट हैं पुराने दोस्त, मिलकर रची हत्या की साजिश – पायल रोहतगी। वीडियो देखें।

बिग बॉस 2 की प्रतियोगी और अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और वीडियो में पायल इस बात पर जोर दे रही हैं कि सोशल मीडिया पर सुशांत की आत्महत्या को मर्डर बताने की जो बात कही जा रही है वह सच हो सकती है क्योंकि पायल का कहना है कि “सुशांत जिस मनोचिकित्सक (psychologists) के पास अपना इलाज करवा रहे थे पायल भी उस डॉक्टर से अपना इलाज करवा चुकी थी”

पायल की मानें तो “डॉ करसी चावडा एक नकली डॉक्टर है और वह अपने पेशेंट को बाइपोलर डिसऑर्डर ( Bipolar Disorder) का diagnosed करवा के महंगी दवाइयां देता है, जिससे पेंशन्ट और डिप्रेशन में चला जाता है और वो फिल्मी स्टार्स को अपना पेशेंट बताकर अपनी रोजी-रोटी चला रहा है।डॉक्टर चावड़ा महेश भट्ट का बैचमेट भी रह चुका है।

पायल कहती हैं कि “सुशांत के आत्महत्या करने के बाद उनके body की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें आप देख सकते हैं कि उनके बाजू में दुपट्टा है क्या आपको लगता है कि एक दुपट्टे से गले पर इतने गहरे निशान बन सकते हैं, सुशांत इतना fit था कि वह खुद का body weight lift कर सकता था तो क्या सुशांत ने इस दर्द को रोकने की कोशिश नहीं की होगी जो आत्महत्या करने पर hanging से होती है? सुशांत के शरीर पर निशान है ,और सुशांत के आंखों की और मुंह की स्थिति बिलकुल वैसी नहीं है जैसा एक आत्महत्या करने वाले के शरीर पर होती है???

तो क्या यह बातें संदेह नहीं पैदा करती कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं किया बल्कि उनका मर्डर हुआ है?
आगे पायल ने सोनम कपूर को निशाने पर लिया है और कहा है कि तुमने मुझे ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है, मैं तुम्हें सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि अगर सुशांत सिंह राजपूत तुम्हें “हॉट” नहीं लगता है और एक अमीर आदमी जिसके बाल उड़ गए हैं जो बुड्ढा हो चुका है जिससे तुमने शादी कर ली है तो सिर्फ उसकी अमीरी की वजह से वो तुम्हे “हॉट” लगता है तो तुम्हारे “हाॅट” की परिभाषा ही अलग है तो पूरे भारत को तुम्हारा पति भी “हॉट” नहीं लगता अगर तुम्हें सुशांत सिंह राजपूत “हॉट” नहीं लगता तो!! तुमने सही कहा है सोनम कि तुम्हें अनिल कपूर की बेटी होने का गर्व होना चाहिए क्योंकि तुम्हारे अंदर कोई टैलेंट नहीं है और तुम सिर्फ इंडस्ट्री मे अनिल कपूर की बेटी होने की वजह से हो।

पायल ने सलमान खान को भी निशाने पर लिया है और कहा कि सलमान का “बींग ह्यूमन (being human)” एक नकली आर्गेनाइजेशन है जो “हिट एंड रन” केस के बाद सलमान खान की मानवता दिखाने के लिए बनाया गया था, ताकि सबको लगे सलमान खान बड़ा दिलवाला है, जरूरतमंदो की मदद करता है, मगर आप being human के नाम पर 500 की जींस को 5000 में बेचते है और मनी लान्ड्रिग कर रहे हैं तो यह बहुत ज्यादा गलत है।

पायल ने विडियो के अंत मे कहा कि “सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं एक मर्डर है तो हमें इस पर बात करते रहना चाहिए, सुशांत को इंसाफ मिलना चाहिए और बॉलीवुड नेपोटीजम के नाम पर जो गुंडागर्दी हो रही है वह ख़त्म होनी चाहिए।

Share Now

Related posts

Leave a Comment