22 जून की प्रमुख घटनाएं। जाने इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं । सामान्य ज्ञान।

🎯1555 – सम्राट हुमायूं ने अपने बेटे अकबर को अपने वारिस के रूप में घोषित किया
🎯1593 – सिसाक की लड़ाई में ईसाइयों की सामुहिक सेना ने उस्मानी तुर्कों (ऑटोमन) को हरा दिया
🎯1844 – येल विश्वविद्यालय में डेल्टा कप्पा एप्सिलन सोसायटी की स्थापना हुई
🎯1870 – अमेरिकी कांग्रेस ने संयुक्त राज्य अमेरिकी न्याय विभाग की स्थापना की
🎯1897 – पुणे में चाफेकर बंधुओं ने तत्कालीन जिलाधिकारी वाल्टर चार्ल्स रैण्ड की गोली मारकर हत्या कर दी
🎯1906 – स्वीडन ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया
🎯1939 – नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से अलग होकर फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की
🎯1911 – जॉर्ज पंचम का राजतिलक हुआ
🎯1941 – द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी ने सोवियत रूस पर आक्रमण किया
🎯1941 – लिथुआनिया में जून विद्रोह शुरू हुआ
🎯1944 – अमेरिका ने सेवानिवृत सैनिकों की मदद के लिए कानून बनाया
🎯1946 – इंग्लैंड और भारत के बीच लंदन के लॉडर्स क्रिकेट मैदान में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हुआ
🎯1948 – ब्रिटिश सम्राट ने इम्प्रेरर ऑफ इंडिया शीर्षक को त्यागा
🎯1948 – भारत के सम्राट का खिताब उनकी महामहिम, यूनाइटेड किंगडम के राजा का खिताब से हटा दिया गया है
🎯1957 – तत्कालीन सोवियत रूस ने पहली बार आर-12 मिसाइल का प्रक्षेपण किया
🎯1981 – अमेरिकी संगीतज्ञ जॉन लेनन के हत्यारे ने अपना अपराध कबूल किया
🎯1984 – लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से वर्जिन अटलांटिक एयरवेज ने पहली उड़ान भरी
🎯2002 – ईरान में आये भीषण भूकम्प में 500 से अधिक लोगों की मौत
🎯2005 – पूरा ईराक विश्व धरोहर सूची में शामिल
🎯2006 – अमेरिका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया
🎯2007 – सुनीता विलियम्स अपनी टीम के साथ धरती पर लौटीं
🎯2008 – सैय्यद फ़क़ीर हुसैन को बालश्रम की केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
🎯2008 – उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने तेल की क़ीमत बढ़ाकर 137 डॉलर प्रति बैरल किया
🎯2009 – 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत मे दिखाई दिया
🎯2012 – पराग्वे के राष्ट्रपति फर्नान्डो लुगो पर महाभियोग चलाकर पद से हटाया गया और फेडेरिको फ्रांको नये राष्ट्रपति बने
🎯2015 – अफगानिस्तान की नेशनल असेंबली ईमारत में आत्मघाती हमला, सभी हमलावर मारे गये, 18 लोग घायल हुए
🎯2016 – इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, लॉन्च किए 20 उपग्रह

● जन्म
1900 – स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष
1922 – फिलिपिनी अभिनेत्री मोना लिसा
1932 – अभिनेता और खलनायक अमरीश पुरी
1950 – अभिनेता टॉम अल्टर

● निधन
1932 – कवी जगन्नाथदास ‘रत्नाकर’
1988 – बौद्ध भिक्षु, पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान तथा लेखक भदन्त आनन्द कौसल्यायन
1994 – फ़िल्मकार, निर्माता-निर्देशक और अभिनेता एल. वी. प्रसाद
2000 – प्रमुख हिन्दी कवि केदारनाथ अग्रवाल
2014 – भारतीय निदेशक और निर्माता राम नारायणन

Share Now

Related posts

Leave a Comment