21 जून की प्रमुख घटनाएं। जाने इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं । सामान्य ज्ञान।

🎯1576: मुल्दल सेना ने हल्दीघाटी की लड़ाई में राणा प्रताप सिंह को परास्त कर दिया
🎯1756: जॉन जेड हॉलवेल के नेतृत्व वाली अंग्रेज सैन्य टुकड़ी ने बंगाल के नबाव सिराजउद्दौला के समक्ष आत्मसमर्पण किया. उसी रात हुई एक नृशंस घटना में 123 अंग्रेज कैदियों की मौत हो गयी
🎯1862: ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर ‘लिंकन्स इन’ से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले प्रथम भारतीय बनें
🎯1949: राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना हुई
🎯1975: वेस्टइंडीज टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया था
🎯1991: पी.वी.नरसिम्हाराव ने भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बनें
🎯1999: मनमोहन सिंह भारत के वित्तमंत्री बनें
🎯2004: चीन ने भारत और पाकिस्तान वार्ता का समर्थन किया
🎯2009: भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं
🎯2014: संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” को मनाने के प्रस्ताव को 11 दिसम्बर को मंजूरी मिली

● जन्म
1912: प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार, नाटककार और कहानीकार विष्णु प्रभाकर
1953: दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बननेवाली बेनजीर भुट्टो

● निधन
1527: इटली का राजनयिक एवं राजनैतिक दार्शनिक, संगीतज्ञ, कवि एवं नाटककार निकोलो मैकियावेली
1932: आधुनिक युग के श्रेष्ठ ब्रजभाषा कवि जगन्नाथदास रत्नाकर
1940: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार

● उत्सव

विश्व संगीत दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Share Now

Related posts

Leave a Comment