सोनू सूद को पुरस्कृत करने की जगह अपमानित तो न करे अक्षम महाराष्ट्र सरकार – अमरजीत मिश्र

अक्षम राज्य सरकार की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद को पुरस्कृत नहीं कर सकते,तो अपमानित तो न करें | सामाजिक काम करनेवाले लोगों को भाजपा गले से लगाती है – अमरजीत मिश्र

मुंबई भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरजीत मिश्र ने सामना मे अभिनेता  सोनू सूद के सामाजिक कामों का मजाक उड़ाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई है।
सामना में अभिनेता सोनू  सूद की आलोचना करना उनके सामाजिक योगदान का अपमान है।
श्री मिश्र ने कहा कि आज जब लोगों के  छोटे से छोटे योगदान पर उनको कोरोना योद्धा का प्रमाणपत्र देकर उनका सम्मान किया जा रहा है उन्हें प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
ऐसे में पंच तारांकित वातावरण से निकल कर जन सामान्य का सहयोग करने वाले सोनू सूद के संबंध मे सामना मे छपी ऊल -जलूल बातें शिवसेना की हताशा का द्योतक है।

भाजपा नेता मिश्र ने कहा कि
राज्य की असफल,अक्षम व अदूरदर्शी सरकार की वजह से प्रवासी मजदूरों को अकल्पनीय तकलीफ उठानी पड़ी
जिसे देख कर सैकडों समाजसेवी मदद के लिए आगे आये। पहली बार किसी रील हीरो ने   रियल हीरो के कार्यों को मात दिया है। सोनू के काम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। श्री मिश्र ने कहा कि 80 फीसदी समाजसेवा और 20 फीसदी राजनीति के फलसफे पर काम करने की बात करनेवाले लोग कोरोना काल में नदारद थे। और आज
सोनू सूद के आगामी भविष्य को लेकर भविष्यवाणी करने में व्यस्त हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि सामाजिक काम करनेवाले लोगों को भाजपा गले से लगाती है।और उनका सार्वजनिक अभिनंदन भी करती है।
सोनू का हमेशा अभिनंदन है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment