स्कूल खुलते ही 250 से अधिक बच्चे व स्कूल स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव, सरकार आई बैकफुट पर |

भारत में लॉकडाउन-4 के बाद अनलॉक-1 का पीरियड चल रहा है। धीरे-धीरे जन-जीवन सामान्य करने के प्रयास चल रहे हैं, दूसरी ओर कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों के अभिभावकों को यह डर सता रहा है कि कहीं अगले महीने से भारत में स्कूल खोलने का निर्णय न ले लिया जाए।

फिलहाल भारत में स्कूल खोलने का फैसला तो अभी नहीं लिया गया परंतु भारत के अभिभावकों की चिंता इजराइल के स्कूलों में देखने को मिल ही गई। दरअसल इजरायल में स्कूल खोलने के पश्चात बच्चों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ने का ताजा उदाहरण सामने आया। इजरायल ने लॉकडाउन के बाद कम हुए कोरोना के मामलों से उत्साहित होकर स्कूलों को खोलने का एलान कर दिया।

लेकिन यह दांव उलटा पड़ गया। वहां स्कूलों में 261 बच्चों और स्कूली स्टाफ को कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। इजराइल की सरकार ने स्कूल प्रसाशन को सख्त हिदायत देने के बाद में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करके 6800 बच्चों को क्वारंटीन करवा दिया। 261 में से 250 संक्रमित बच्चे ही हैं, इस आंकड़े के बाद देश में कुल संक्रमण के मामले 17377 के पार पहुंच गया।

नींद से जागी इजरायल सरकार, लिया फैसला वापस


इजरायल में अचानक नए केस आने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्कूलों को अनिश्चितकाल तक बंद करने का आदेश दे दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक स्कूल से जुड़े स्टाफ या बच्चों में से कोई एक भी संक्रमित है, तब तक स्कूल नहीं खुलेंगे. स्कूलों में नए केस आने के बाद 6800 बच्चों को क्वारंटाइन करने का आदेश दिया गया है।

इजरायल में कोविड-19 की वजह से अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है। वह सबसे अधिक केस के मामले में दुनिया में 42वें नंबर पर है। यहांं अब तक 14,993 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, यानी रिकवर हो चुके हैं।

भारत में अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से किया मना


भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अभिभावकों में अपने बच्चे को कोरोना से ग्रसित होने का डर स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जिस पर उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से साफ इनकार किया है। एक निजी न्यूज़ चैनल द्वारा कराए गए सर्वे में 92% अभिभावकों ने जुलाई में स्कूल खुलने पर भी अपने बच्चों को स्कूल ना भेजने का फैसला लिया है।

अभिभावकों का मानना है कि वह घर पर ही अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करेंगे। कोरोना के चलते लगातार स्कूलों को बंद करने की बढ़ती हुई अवधि को देखते हुए बहुत सारे विद्यालय ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रहे हैं।

[visual-link-preview encoded=”eyJ0eXBlIjoiaW50ZXJuYWwiLCJwb3N0IjozMzA5LCJwb3N0X2xhYmVsIjoiUG9zdCAzMzA5IC0g4KSX4KWB4KSw4KWB4KSX4KWN4KSw4KS+4KSuIOCklOCksCDgpKvgpLDgpYDgpKbgpL7gpKzgpL7gpKYg4KSu4KWH4KSCIDgg4KSc4KWC4KSoIOCkuOClhyDgpKjgpLngpYDgpIIg4KSW4KWB4KSy4KWH4KSX4KWH4KSCIOCktuClieCkquCkv+CkguCklyDgpK7gpYngpLIiLCJ1cmwiOiIiLCJpbWFnZV9pZCI6MzMxMCwiaW1hZ2VfdXJsIjoiaHR0cHM6Ly93d3cuZGVhcmZhY3RzLmNvbS93cC1jb250ZW50L3VwbG9hZHMvMjAyMC8wNi9EZWxoaS1TaG9wcGluZy1NYWxsLTI0MHgxNzIucG5nIiwidGl0bGUiOiLgpJfgpYHgpLDgpYHgpJfgpY3gpLDgpL7gpK4g4KSU4KSwIOCkq+CksOClgOCkpuCkvuCkrOCkvuCkpiDgpK7gpYfgpIIgOCDgpJzgpYLgpKgg4KS44KWHIOCkqOCkueClgOCkgiDgpJbgpYHgpLLgpYfgpJfgpYfgpIIg4KS24KWJ4KSq4KS/4KSC4KSXIOCkruClieCksiIsInN1bW1hcnkiOiLgpJzgpYjgpLjgpL4g4KSV4KS/IOCkpuClh+CktiDgpK3gpLAg4KSV4KWHIOCksuCkl+CkreCklyDgpLjgpK3gpYAg4KSw4KS+4KSc4KWN4KSvIOCkuOCli+CkruCkteCkvuCksCDgpLjgpYcg4KS24KWJ4KSq4KS/4KSC4KSXIOCkruClieCksiDgpJbgpYvgpLLgpKjgpYcg4KSV4KWAIOCkpOCliOCkr+CkvuCksOClgCDgpK7gpYfgpIIg4KS54KWI4KSCLCDgpLXgpLngpYDgpIIg4KS54KSw4KS/4KSv4KS+4KSj4KS+IOCkleClhyDgpIngpKrgpK7gpYHgpJbgpY3gpK/gpK7gpILgpKTgpY3gpLDgpYAg4KSm4KWB4KS34KWN4KSv4KSC4KSkIOCkmuCljOCkn+CkvuCksuCkviDgpKjgpYcg4KS24KSo4KS/4KS14KS+4KSwIOCkleCliyDgpJXgpLngpL4g4KS54KWIIOCkleCkvyDgpKvgpLDgpYDgpKbgpL7gpKzgpL7gpKYg4KSU4KSwIOCkl+ClgeCksOClgeCkl+CljeCksOCkvuCkriDgpK7gpYfgpIIg4KSu4KWJ4KSyIOCkheCkreClgCDgpK3gpYAg4KSs4KSC4KSmIOCksOCkueClh+CkguCkl+Clh+ClpCBbJmhlbGxpcDtdIiwidGVtcGxhdGUiOiJ1c2VfZGVmYXVsdF9mcm9tX3NldHRpbmdzIn0=”]

 

भारत में जुलाई के दूसरे सप्ताह तक स्कूल खुलने के आसार


मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शिक्षकों के साथ लाइव बातचीत में स्कूलों के खुलने के बारे में बताया। फिलहाल स्कूलों को खुलने को लेकर कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आई है, परंतु जुलाई के दूसरे सप्ताह में स्कूल खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्कूल खुलने की बात पर एचआरडी मिनस्टर ने कहा, ‘हमारे छात्रों का स्वास्थ्य हमारे लिए चिंता का मुख्य कारण है। स्कूल तब ही खुलेंगे जब कोरोनावायरस के कारण पैदा हुई स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Share Now

Related posts

Leave a Comment