प्रोडक्शन डिवीज़न और मैनेजमेंट की हुनरमंद हैं यशी विदूषीश्री |

जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश में सन् २००० की १९दिसम्बर को कायस्थ कुल की कन्या के रूप में पिता संजय पुरुषार्थी और माँ की पहली संतान के रूप मेंजन्मी यशी विदूषीश्री की आरम्भिक शिक्षा से पाँचवीं तक बस्ती जनपद में ही हुई।
class 6े-8thतक बिशप जाॅन्सन स्कूल का़ॅलेज इलाहाबाद के बाद आपने 9th से 12th तक की शिक्षा एक बार फिर बस्ती के सरला इण्टरनेशनल एकेडमी से पूरी की! हाई स्कूल में आपने CBSC बोर्ड की छात्रा के रूप में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर बस्ती जनपद में टाॅप करके माता पिता और कुल को गौरवान्वित किया! इण्टर में भी आपने CBSC बोर्ड की साइंस छात्रा के रूप में 84% अंक हासिल कर एक बार फिर बड़ी सफलता से माता पिता को गर्व करने का अवसर दिया! वर्किग वोमन माँ के कुशल नेतृत्व और संस्कार युक्त अनुशासन में पली बढ़ीं यशी इन दिनों Bsc अंतिम वर्ष की छात्रा के रूप में लखनऊ मेंअध्ययनरत हैं! Bsc के बाद यशी का लक्ष्य मैनेजमेंट कोर्स है। डिजिटल डिटिंग के हुनर से खुद को निखार रही हैं यशी विदूषीश्री!

अपनी शिक्षाविद माँ से प्रेरित आप ने भी एक टीचर के रूप में जाॅब करना आरम्भ किया!गरीबों से लगाव का ये आलम रहा है यशी का कि Covid 19के कारण लाॅकडाउन अवधि में भी आप गरीब विद्यार्थियों को ट्यूशन दे रही हैं, अभिरुचियों के क्रम में यशी का मन एक कलाकार का मन है, आपको पेंटिंग. डाँस, संयोजन, निर्देशन का बेहद शौक है। आप ने हिन्दी सिनेमा के production Division में खासा प्रभावशाली काम किया है उसी दौरान आपने सम्पादन का भी प्रशिक्षण अपने विवेक के आधार पर प्राप्त किया |

लखनऊ में आपने एक वर्ष तक बतौर प्रशिक्षक जाॅब भी किया! इन दिनों लखनऊ में आप प्रयाग संगीत समिति से अनुबंधित सुर झंकार म्यूजिक स्कूल में नृत्य प्रशिक्षिका के रूप में वहाँ की डायरेक्टर मैम शेफाली गुप्ता की प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में बच्चों को डाँस प्रशिक्षण भी दे रही हैं! मैनेजमेंट कोर्स की इच्छुक यशी विदूषीश्री को उनके बेस्ट मैनेजमेंट के टैलेंट के लिए ग्लोबल ग्रीन्स द्वारा लखनऊ में सम्मानित भी किया जा चुका है! अपने गरीब विद्यार्थियों और सुर झंकार म्यूजिक स्कूल के भावी नृत्य

कलाकार विद्यार्थियों में यशी


सर्वीर्धिक पसंद की जाती हैं! पिता संजय पुरुषार्थी की बहुआयामी प्रतिभा और अपनी माँ की ममता और योग्यता से प्रेरित होने के साथ
ही यशी विदूषीश्री के छोटे भाई अलंकृत पर भी इन सब का खूब प्रभाव पड़ा और वह एक अभिनेता के रूप में हिन्दी फिल्मों में काम करना चाहते हैं। लाॅकडाउन के विषम समय में यशीविदूषीश्री ने अलंकृत के अभिनय में संवाद- रहित एक लघु फिल्म सेल्फ क्यूरेंटाइन का निर्माण और निर्देशन किया है। देखने वालों ने दोनों भाई बहन की खूब प्रशंसा की है! यशी विदूषीश्री अपने चाचा सुप्रसिद्घ पर्यावरणविद् व ग्लोबल ग्रीन्स के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव की समाज सेवा से प्रेरित होकर बढ़चढ़ कर समाज सेवा में भी तत्पर रहती हैं!

अपना जन्मदिन आप गरीबों में फल फूल वितरित कर के मनाती हैं!गत वर्ष ग्लोबल ग्रीन्स के बैनर तले अपने मैनेजमेंट और निर्देशन में डाँसिंग, सिंगिंग और माॅडलिंग का Grand Show लखनऊ के राय उमानाथ वली आॅडिटोरियम में अपार सफलता के साथ सम्पन्न कर चुकी हैं जिसमें DD UP के वर्तमान स. निदेशक आत्म प्रकाश मिश्र जैसी बड़ी शख्सियत बतौर मुख्य अतिथि पधारी वहीं मिसेज इण्डिया18 गीतांजलि सिंह, मशहूर गायिका स्वाति निरखी, शुचिता मनोज पाण्डेय, विधि विशेषज्ञ और समाज सेवी दिलीप यशवर्धन सहित सिनेमा जगत की कई विभूतियाँ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में यशी विदूषीश्रीऔर उनके छोटे भाई अलंकृत को आशीर्वाद देने पहुँची थीं!!

Share Now

Related posts

Leave a Comment