आए दिन देश भर में रेप के मामले सामने आते रहते हैं पर इंसानियत से भरोसा उठा देने वाला एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के बाड़मेर शहर से सामने आया है। जहां पर एक ही परिवार की दो लड़कियों के साथ करीब दो साल तक उनके पड़ोसी दुष्कर्म कर रहे थे।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे ये दोनों बच्चियां नाबालिग हैं।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पड़ोसी होने का फायदा उठाकर दोनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर एक मकान में ले गए। खली मकान में ले जाने के बाद वहाँ उनकी अश्लील फोटो खींची। मामला सिर्फ फोटो खींचने तक नहीं रुका, आरोपियों ने नाबालिक बच्चियों को ब्लैकमेल कर उनके साथ २ साल तक बलात्कार किया ।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों बहनें सग़ी हैं, जिसमें एक की उम्र १७ साल है और दूसरी की उम्र 15 साल है। आरोपी तनवीर माली और नरेश दिशांतरी पिछले कई सालों से लगातार स्कूल जाते समय दोनों बहनों को परेशान कर रहे थे। जिसके चलते दोनों बच्चियों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था।