गुजरात: कांग्रेस के लिए आसान नही होगी राज्यसभा चुनाव की राह |

गुजरात में राज्य सभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के लिये मुसीबतें खड़ी होने लगी हैं। लगातार विधायकों के इस्तीफे से पार्टी को अपना चुनावी भविष्य अभी से ही नज़र आने लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक राज्यसभा की दूसरी सीट जीतना कहीं से भी आसान नही लग रहा है। उल्टा पार्टी को इस बात का डर सताने लगा है कि चुनावी मौसम में विधायकों के साथ एनसीपी समेत भारतीय ट्राइबल पार्टी भी कांग्रेस का दामन ना छोड़ दें।

आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने दो चेहरे मैदान में उतारे हैं। कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे से पार्टी का जीत से विश्वास डगमगा चुका है। पार्टी को आगे भी कई विधायकों के इस्तीफे की आशंका है। गौरतलब है कि 3 पार्टी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के अब 65 विधायक बचे हैं। कांग्रेस अब एनसीपी, भारतीय ट्राइबल पार्टी समेत निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।

वहीं पार्टी के एक तबक़े के मुताबिक वो एनसीपी के सहयोग की निश्चितता को लेकर सशंकित हैं। लिहाजा, कांग्रेस अपनी दोनों सीट जीतने के लिये एड़ी से चोटी का ज़ोर लगाएगी। कांग्रेस के मुताबिक चुनाव को लेकर मुश्किलें ज़रूर हैं, लेकिन प्रदेश में राज्य सभा की दूसरी सीट पर बीजेपी को आश्वस्त होने का मौक़ा हमने नही दिया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को चुनावी मैदान फतह करने के लिये उतारा है।

[visual-link-preview encoded=”eyJ0eXBlIjoiaW50ZXJuYWwiLCJwb3N0IjozMjAyLCJwb3N0X2xhYmVsIjoiUG9zdCAzMjAyIC0g4KSF4KSC4KSh4KSw4KS14KSw4KWN4KShIOCkleClhyDgpKjgpL7gpK4g4KS44KWHIOCkreClgCDgpKjgpLngpYDgpIIg4KSV4KS+4KSC4KSq4KSk4KS+IOCkleCli+CksOCli+CkqOCkviwg4KSm4KS+4KSK4KSmIOCkh+CkrOCljeCksOCkvuCkueCkv+CkriDgpIXgpKrgpKjgpYAg4KSs4KWH4KSX4KS84KSuIOCkuOCkruClh+CkpCDgpJXgpYvgpLXgpL/gpKEg4KSq4KWJ4KSc4KS84KS/4KSf4KS/4KS1IOCkueClgeCkhiIsInVybCI6IiIsImltYWdlX2lkIjozMjAzLCJpbWFnZV91cmwiOiJodHRwczovL3d3dy5kZWFyZmFjdHMuY29tL3dwLWNvbnRlbnQvdXBsb2Fkcy8yMDIwLzA2L2Nvcm9uYS1wb3NpdGl2ZS10by11bmRlcndvcmxkLWRvbi1kYXdvb2QtaWJyYWhpbS1hbmQtaGlzLXdpZmUtcGFraXN0YW5pLW1lZGlhLXJlcG9ydC1yZXZlYWxlZC0yNDB4MTcyLnBuZyIsInRpdGxlIjoi4KSF4KSC4KSh4KSw4KS14KSw4KWN4KShIOCkleClhyDgpKjgpL7gpK4g4KS44KWHIOCkreClgCDgpKjgpLngpYDgpIIg4KSV4KS+4KSC4KSq4KSk4KS+IOCkleCli+CksOCli+CkqOCkviwg4KSm4KS+4KSK4KSmIOCkh+CkrOCljeCksOCkvuCkueCkv+CkriDgpIXgpKrgpKjgpYAg4KSs4KWH4KSX4KS84KSuIOCkuOCkruClh+CkpCDgpJXgpYvgpLXgpL/gpKEg4KSq4KWJ4KSc4KS84KS/4KSf4KS/4KS1IOCkueClgeCkhiIsInN1bW1hcnkiOiLgpIXgpILgpKHgpLDgpLXgpLDgpY3gpLLgpY3gpKEg4KSh4KWJ4KSoIOCkpuCkvuCkiuCkpiDgpIfgpKzgpY3gpLDgpL7gpLngpL/gpK4g4KSU4KSwIOCkieCkuOCkleClgCDgpKrgpKTgpY3gpKjgpYAg4KSu4KS54KSc4KS84KSs4KWA4KSoIOCkleCliyDgpJXgpYvgpLDgpYvgpKjgpL4g4KS14KS+4KSv4KSw4KS4IOCkn+Clh+CkuOCljeCknyDgpK7gpYfgpIIg4KSq4KWJ4KSc4KS84KS/4KSf4KS/4KS1IOCkquCkvuCkr+CkviDgpJfgpK/gpL4g4KS54KWI4KWkIFsmaGVsbGlwO10iLCJ0ZW1wbGF0ZSI6InVzZV9kZWZhdWx0X2Zyb21fc2V0dGluZ3MifQ==”]

गुजरात के कांग्रेसी नेताओ को मौजूदा सियासी तस्वीर देखकर साल 2017 के राज्यसभा चुनाव की याद आने लगी है। उस साल भी पार्टी विधायकों के इस्तीफा देने से चुनावी जंग काफ़ी दिलचस्प हो गयी थी। हालांकि, शानदार रणनीति के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल चुनावी मैदान फतह करने में सफल रहे। वहीं इस पूरे चुनाव में शक्ति सिंह गोहिल उनके पोलिंग एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे।

शक्ति सिंह ने राजनीतिक कुशलता से ऐसे टेक्नीकल इस्यूज़ लाए कि चुनाव में देर सबेर होता रहा और अन्ततः अहमद पटेल रणनीति से क़ामयाब हो गये और उनकी जीत का ऐलान किया गया था।

Share Now

Related posts

Leave a Comment