मेनका गांधी पर दर्ज हुई FIR | हथिनी की मौत पर दिया था विवादित बयान ? पढ़ें मेनका गांधी का बयान

केरल में गर्भवती हथिनी के साथ हुई अमानवीयता से देशभर में आक्रोश है। लेकिन हथिनी की इस दर्दनाक मौत को अब सियासी चोला पहनाने की कोशिश शुरु हो चुकी है। एक के बाद एक कई राजनेताओं के बयान आए।

वहीं हथिनी की इस दुखद मौत पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी बयान दिया। लेकिन उनके बयान पर अब बवाल भी शुरु हो गया।

दरअसल मेनका गांधी के बयान को विवादित बताकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। बीजेपी सांसद पर आईपीसी की धारा 153 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल जन्म, जन्मस्थान, जाति, धर्म, भाषा और निवास के आधार पर अलग अलग समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप में इस धारा के तहत मामला दर्ज किया जाता है।

सांसद के खिलाफ 7 से ज्यादा शिकायतें की गयी थीं लेकिन एक शिकायत को आधार बनाकर केस रजिस्टर किया गया है।

आखिर ऐसा क्या था मेनका के बयान में?


सांसद मेनका गांधी ने कहा था कि “ये मर्डर है। मल्लपुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है। केरल देश का सबसे हिंसक राज्य है। यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं, जिससे 3 सौ_ 4 सौ कुत्ते और पक्षी एक साथ ही मर जाएं। यहां हर तीसरे दिन एक हाथी को मार दिया जाता है। राज्य सरकार ने मल्लपुरम के मामले में अभी तक कोई भी ऐक्शन नही लिया है। ऐसा लगता है कि सरकार डरी हुई है”

बीजेपी सांसद के इस बयान पर कई राजनेताओं ने भी ऐतराज जताया। केरल के नेता रमेश चेन्निथला ने तो मेनका गांधी से अपना बयान वापस तक लेने को कह दिया। रमेश चेन्निथला के मुताबिक हथिनी की मौत दुखद है। मामले में दोषियों के खिलाफ ऐक्शन भी लिया जाना चाहिये। लेकिन मल्लपुरम जिले को लेकर मेनका का बयान स्वीकार्य नही है।

जानें, क्या था पूरा मामला?


मल्लपुरम जिले में एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश करते करते जंगल के क़रीब स्थित गांव में पहुंच गई। वहां कुछ दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों ने अनानास में पटाखे दबाकर उस गर्भवती हथिनी को खिला दिया। पटाखे के विस्फोट से हथिनी का मुंह का हिस्सा और जबड़ा काफ़ी बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसके बाद हथिनी पीड़ा में थी। अपने ज़ख्मों की जलन को शान्त करने के लिये वो वेलियार नदी पहुंची।

[visual-link-preview encoded=”eyJ0eXBlIjoiaW50ZXJuYWwiLCJwb3N0IjozMjA2LCJwb3N0X2xhYmVsIjoiUG9zdCAzMjA2IC0g4KSX4KWB4KSc4KSw4KS+4KSkOiDgpJXgpL7gpILgpJfgpY3gpLDgpYfgpLgg4KSV4KWHIOCksuCkv+CkjyDgpIbgpLjgpL7gpKgg4KSo4KS54KWAIOCkueCli+Ckl+ClgCDgpLDgpL7gpJzgpY3gpK/gpLjgpK3gpL4g4KSa4KWB4KSo4KS+4KS1IOCkleClgCDgpLDgpL7gpLkgfCIsInVybCI6IiIsImltYWdlX2lkIjozMjA4LCJpbWFnZV91cmwiOiJodHRwczovL3d3dy5kZWFyZmFjdHMuY29tL3dwLWNvbnRlbnQvdXBsb2Fkcy8yMDIwLzA2L3JhamF5LXNhYmhhLWVsZWN0aW9uLWlzLW5vdC1nb2luZy10by1iZS1lYXN5LWZvci1jb25ncmVzcy1pbi1ndWpyYXQtMjQweDE3Mi5wbmciLCJ0aXRsZSI6IuCkl+ClgeCknOCksOCkvuCkpDog4KSV4KS+4KSC4KSX4KWN4KSw4KWH4KS4IOCkleClhyDgpLLgpL/gpI8g4KSG4KS44KS+4KSoIOCkqOCkueClgCDgpLngpYvgpJfgpYAg4KSw4KS+4KSc4KWN4KSv4KS44KSt4KS+IOCkmuClgeCkqOCkvuCktSDgpJXgpYAg4KSw4KS+4KS5IHwiLCJzdW1tYXJ5Ijoi4KSX4KWB4KSc4KSw4KS+4KSkIOCkruClh+CkgiDgpLDgpL7gpJzgpY3gpK8g4KS44KSt4KS+IOCkmuClgeCkqOCkvuCktSDgpLjgpYcg4KSq4KS54KSy4KWHIOCkueClgCDgpJXgpL7gpILgpJfgpY3gpLDgpYfgpLgg4KSV4KWHIOCksuCkv+Ckr+ClhyDgpK7gpYHgpLjgpYDgpKzgpKTgpYfgpIIg4KSW4KWc4KWAIOCkueCli+CkqOClhyDgpLLgpJfgpYAg4KS54KWI4KSC4KWkIOCksuCkl+CkvuCkpOCkvuCksCDgpLXgpL/gpKfgpL7gpK/gpJXgpYvgpIIg4KSV4KWHIOCkh+CkuOCljeCkpOClgOCkq+ClhyDgpLjgpYcg4KSq4KS+4KSw4KWN4KSf4KWAIOCkleCliyDgpIXgpKrgpKjgpL4g4KSa4KWB4KSo4KS+4KS14KWAIOCkreCkteCkv+Ckt+CljeCkryDgpIXgpK3gpYAg4KS44KWHIOCkueClgCDgpKjgpZvgpLAg4KSG4KSo4KWHIOCksuCkl+CkviDgpLngpYjgpaQgWyZoZWxsaXA7XSIsInRlbXBsYXRlIjoidXNlX2RlZmF1bHRfZnJvbV9zZXR0aW5ncyJ9″]

जहां 3 दिन तक पानी में ही मुंह डाले खड़ी रही। अंदर के ज़ख्मों की वजह से वो पानी तक ना पी सकी। असहनीय पीड़ा के चलते उसकी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। जिसपर देश भर के लोगों ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था।

Share Now

Related posts

Leave a Comment