मोरारी बापू पर हो सकती है FIR | कृष्ण और बलराम पर की अभद्र टिप्पड़ियाँ | वीडियो वायरल

मुरारी बापू पर पुनः हिंदू भावनाएं भड़काने का लगा आरोप। श्री कृष्‍ण और बलराम के खिलाफ अफवाह फैलाने का आरोप। वीडियो वायरल होने पर भड़का आक्रोश, दी तहरीर

देश विदेश में रामचरित मानस का पाठ करने वाले मोरारी बापू के खिलाफ श्री कृष्ण और बलराम के बारे में अफवाह फैलाने को लेकर शिकायत की गई है।
व्यास पीठ से अली मौला कहकर विवादों में आए रामकथा वाचक मुरारीबापू अब भगवान श्रीकृष्ण और उनके बड़े भाई बलराम पर व्यास पीठ से टिप्‍पणी करके विवादों में घिर गए हैं। नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी समाज के लोगों ने बैठक कर इसकी निंदा की और मुरारीबापू पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी।

मोरारी बापू द्वारा हिंदु भावनाएं आहत करने पर दी तहरीर


मुरारी बापू के खिलाफ बरसाना में तहरीर देते हुए मुकेश गोस्वामी ने कहा है कि सोशल मीडिया में मोरारी बापू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के बारे में कहा है कि वह धर्म की स्थापना करने में पूरी तरह फेल हो गए हैं। जबकि बलराम को चौबीस घंटे मदिरा के नशे में रहते थे। यही नहीं तहरीर में कहा गया है कि कृष्ण के पुत्र और पौत्रों पर भी शराब के नशे में मार्गों पर छेड़छाड़ करने की अभद्र टिप्पणी की गई है।

शिकायत में गोस्वामी समाज ने लिखा है कि मुझे लगता है कि उन्हें श्री कृष्ण और श्री बलराम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह सिर्फ लोकप्रिय है। किसी भी व्यक्ति को यह बोलने का अधिकार नहीं है कि भगवान बलराम शराब के आदी थे। आधे ज्ञानियों ने बहुत सारी अफवाहें देश में फैलाई हैं उन्हीं में से एक हैं मोरारी बापू। मुरारीबापू की टिप्पणी से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ये अपने बयानों से धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।

IPC की उचित धारा के तहत FIR दर्ज करने की मांग


गोस्वामी समाज ने कहा मोरारी बापू के पास हिंदू धर्म की अव्यक्त वैज्ञानिक विरासत का कोई ज्ञान नहीं है। उनका बयान उच्च आपत्ति का विषय है और लाखों हिंदुओं की भावना को प्रभावित कर सकता है। उनके इस बयान के कारण लोग गहरे अवसाद से गुजर सकते है। संभवतः आत्महत्या कर सकते हैं। मैं आपको वीडियो भेज रहा हूं जो मुझे फेसबुक विजुअल से मिला।

तब मैंने पाया कि यह बहुत गंभीर मामला है। कृपया मेरी ओर से मोरारी बापू के खिलाफ IPC की उचित धारा के तहत एफआईआर दर्ज करें। कथावाचक हरिमोहन गोस्वामी, भुवनेश, रमेश, विजन, मुकेश, संजय गोस्वामी, प्रेम श्रोत्रिय, मनमोहन गोस्वामी ने भी तहरीर में हस्ताक्षर किए। हरिमोहन गोस्वामी ने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो धारा 144 हटते ही हम लोग आंदोलन करेंगे।

[visual-link-preview encoded=”eyJ0eXBlIjoiaW50ZXJuYWwiLCJwb3N0IjozMjQ1LCJwb3N0X2xhYmVsIjoiUG9zdCAzMjQ1IC0g4KSw4KSu4KSc4KS+4KSoIOCkruClh+CkgiDgpJfgpL7gpK8g4KS44KWHIOCksOClh+CkqiDgpJXgpLDgpKTgpYcg4KSq4KSV4KWc4KWHIOCkl+CkjyDgpJXgpL7gpLLgpYIg4KSW4KS+4KSoIOCkleCkviDgpLXgpYDgpKHgpL/gpK/gpYsg4KS44KS+4KSu4KSo4KWHIOCkhuCkr+CkviB8IOCkri7gpKrgpY3gpLAuIOCkleClhyDgpJfgpYHgpKjgpL4g4KSc4KS/4KSy4KWHIOCkleClgCDgpJjgpJ/gpKjgpL4gfCBGSVIg4KSm4KSw4KWN4KWbIiwidXJsIjoiIiwiaW1hZ2VfaWQiOjMyNTcsImltYWdlX3VybCI6Imh0dHBzOi8vd3d3LmRlYXJmYWN0cy5jb20vd3AtY29udGVudC91cGxvYWRzLzIwMjAvMDYva2FsdS1raGFuLWNhdWdodC1yYXBpbmctYS1jb3ctaW4tbWFkaHlhLXByYWRlc2gtdGhlcmUtYXJlLW1hbnktc3VjaC1leGFtcGxlcy0yNDB4MTcyLnBuZyIsInRpdGxlIjoi4KSw4KSu4KSc4KS+4KSoIOCkruClh+CkgiDgpJfgpL7gpK8g4KS44KWHIOCksOClh+CkqiDgpJXgpLDgpKTgpYcg4KSq4KSV4KWc4KWHIOCkl+CkjyDgpJXgpL7gpLLgpYIg4KSW4KS+4KSoIOCkleCkviDgpLXgpYDgpKHgpL/gpK/gpYsg4KS44KS+4KSu4KSo4KWHIOCkhuCkr+CkviB8IOCkri7gpKrgpY3gpLAuIOCkleClhyDgpJfgpYHgpKjgpL4g4KSc4KS/4KSy4KWHIOCkleClgCDgpJjgpJ/gpKjgpL4gfCBGSVIg4KSm4KSw4KWN4KWbIiwic3VtbWFyeSI6IuCkreCkvuCksOCkpCDgpK7gpYfgpIIg4KSs4KSy4KS+4KSk4KWN4KSV4KS+4KSwIOCkleCksOCkqOClhyDgpJXgpYAg4KSW4KSs4KSw4KWHIOCkheCkrCDgpIbgpK4g4KS54KWL4KSo4KWHIOCksuCkl+ClgCDgpLngpYjgpaQg4KS44KSw4KSV4KS+4KSwIOCkh+CkuOCkleClgCDgpLDgpYvgpJXgpKXgpL7gpK4g4KSV4KWHIOCksuCkv+CkjyDgpJXgpYvgpIgg4KSV4KSg4KWL4KSwIOCkleCkpuCkriDgpKjgpLngpYDgpIIg4KSJ4KSg4KS+IOCkquCkviDgpLDgpLngpYAg4KS54KWI4KWkIFsmaGVsbGlwO10iLCJ0ZW1wbGF0ZSI6InVzZV9kZWZhdWx0X2Zyb21fc2V0dGluZ3MifQ==”]

 

हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस भी सीधा कार्रवाई करने से कर रही किनारा


मामला कथावाचक संत मोरारी बापू से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी सीधा कार्रवाई करने से कतरा रही है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पंवार ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली में एक रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई होगी।

Share Now

Related posts

Leave a Comment