कोरोना संकट के चलते इस राज्य में 10 से 60% तक वेतन कटौती का फैसला।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री, कैबिनेट सदस्य, एमएलए, विधान सभा सदस्य, विभिन्न राज्य स्तरीय अधिकारी। शहरी व ग्रामीण निकायो पर 75% की कटौती लागू होगी।
कोरोना संकट के चलते तेलंगाना सरकार ने ऑल इण्डिया आफिसर्स की सैलरी मे से 60% की कटौती का फैसला लिया है।
सरकार ने इस फैसले की वजह सरकारी खजाने पर पड रहे भार को बताया है। राज्य सरकार के दफ्तरो मे काम कर रहे काॅन्ट्रेक्ट कर्मचारियो की 10% कटौती होगी वेतन से।परमानेन्ट कर्मचारियो की 50% कटौती की जायेगी। CMOचीफ मिनिस्टर ऑफिस से यह जानकारी दी गई है।वेतन की यह कटौती 10 से 75% तक की जायेगी। यह कटौती मई माह के वेतन से प्रारंभ की जायेगी।इसके साथ यह फैसला लगातार तीन माह तक रहेगा।।मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर ने कहा राज्य पर गंभीर आर्थिक संकट है। इसलिए उचित रणनीति अपना रहे है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment