पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी। इंडो-पाक बॉर्डर पर पकड़ा गया लाल निशान वाला कबूतर।

पाकिस्तान ने फिर एक बार की ”नापाक” हरकत । संदिग्ध कबूतर को पकड़ने का मामला जम्मू कश्मीर के हीरानगर के मनियारी का है। यहां कुछ गांव वालों को संदिग्ध कबूतर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इस कबूतर का इस्तेमाल खुफिया गतिविधि के लिए किया जा रहा है। हालांकि कबूतर को पकड़कर पिंजरे में बंद कर लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

पैरों में कोडिंग वाली रिंग मिलने से हड़कंप


पुलिस ने बताया कि भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर एक गांव जो फेंस के काफी करीब है वहां से ये सस्पेक्टेड पक्षी मिला है. लाल निशान वाले इस कबूतर के पैर में एक रिंग फंसी हुई थी जिसमें कुछ नंबर लिखे हुए थे. इलाके में पहले भी ऐसे गतिविधियां हुई हैं जिसके चलते लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने कबूतर को कब्जे में ले लिया है। कबूतर के पैर में लगी रिंग को लेकर छानबीन की जा रही है.

पंजाब में भी पकड़ा गया कबूतर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 दिन पहले ही पंजाब में भारत-पाक सीमा के नज़दीक भी ऐसा ही एक कबूतर मिला था, जिस पर भी कोई न्यूमेरिक कोड था, साथ ही पाकिस्तान की मुहर होने दावा भी किया गया था.

Share Now

Related posts

Leave a Comment