महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक और साधु की हत्या का मामला आया सामने, जाँच में जुटी गयी पुलिस।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक आश्रम में एक साधु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक बाल तपस्वी रूद्र पशुपतिनाथ की नांदेड़ के नंगथाना मठ में 23-24 मई की देर रात 1.30 बजे हत्या कर दी गई. मठ में रहने वाले एक अन्य शख्स की भी हत्या किए जाने की बात सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक चोरी के बाद सन्तों की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।


वसई से गोरखपुर की श्रमिक ट्रेन पहुंची उड़ीसा | बेबस यात्री हुए परेशान, वीडियो द्वारा व्यक्त किया आक्रोश | वीडियो देखें | Click Here To Read Full News


 

कैसे हुई हत्या?


आरोपी शनिवार रात आश्रम में दाखिल हुआ दरवाजा खोलकर क्योंकि कहीं भी दरवाजा तोड़ने के निशान नहीं हैं। दरवाजा अंदर से खुला था या खोला गया, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। पशुपति महाराज की हत्या करने के बाद आरोपी साधु की लाश कार में रखकर बाहर निकलने की फिराक में था। लेकिन कार गेट में फंस गई और इस दौरान छत पर सो रहे आश्रम के दो सेवादार जाग गए। उन्हें जब तक सारी बात समझ में आती आरोपी भाग गया।

 

Share Now

Related posts

Leave a Comment