पब्लिक सेक्टर बैंको के साथ होगी आज वित्त मन्त्री की बैठक, इन मसलो पर हो सकती है चर्चा।

नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर बैंको के साथ होगी आज वित्त मन्त्री की बैठक। यह बैठक कोरोना व लाॅकडाउन के असर से अर्थव्यवस्था पर हुए नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए होने जा रहा एक प्रयास है।

गौरतलब है कि वित्त मन्त्री ने पिछले हफ्ते ही पाँच किस्तो में 21 लाख करोड रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया । २१ लाख करोड़ के पैकेज का अधिक विवरण जानने हेतु यहाँ क्लिक करे, जिसमे कई योजनाँए बैंको के जरिये ही आगे बढ़ेंगी। इसलिए आज की बैठक महत्वपूर्ण है।

वित्त मन्त्री आज पब्लिक सेक्टर के बैंको के सी ई ओ के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में राहत पैकेज को लागू करने पर हो सकती है चर्चा।
देशव्यापी आर्थिक कठिनाईयों से निपटने की ओर एक प्रयास आज इस बैठक द्वारा किया जायेगा।
आशा है बैंक इससे लाभान्वित होंगे और इन आर्थिक कठिनाइयों से उबर सकेंगे।

Share Now

Related posts

Leave a Comment