एम्फन चक्रवात: ओडिशा में तूफानी कहर,102 kmph की रफ्तार से चल रहीं हैं तूफानी हवाएँ।

चक्रवात एम्फन को देखते हुए अब तक 1,704 शेल्टर होम्स तैयार किए गये हैं। 1,19,075 लोगो को वहाँ पहुँचाया गया है ।

पारादीप में कल रात से ही हवा और बारिश की रफ्तार बढ़ गयी है । हवा 82किमी प्रति घ॔टा की रफ्तार से चल रही है ।
बंगाल तट पर पहुँचने के दौरान तेज़ हवाओं के साथ राज्य के तटीय जिलो में भारी बारिश और 4 से 5 मीटर समुद्री लहरें उठने के आसार हैं।
बंगाल के मेदनीपुर ,हावडा,हुगली और कोलकाता के जिले प्रभावित होने की संभावना है।

भारी तबाही की चेतावनी जारी कर दी गई है।
भारत मौसम विभाग के अनुसार एम्फन चक्रवात ओडिशा के लिए प्रलयकारी है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment