जम्मू कश्मीर में फिर हुआ एक आतंकी हमला । दो जवान हुए शहीद, पांच जवानों की हालत गंभीर ।

गांदरबल के बाहरी इलाके पांडच में कुछ आतंकवादियों ने बीएसएफ की 37 बटालियन के गश्ती दल पर अचानक से हमला बोल दिया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि पांच अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। हमले के बाद आतंकी वहां से फरार होने से पहले शहीद हुए जवानों की दो राइफलें भी अपने साथ ले गए हैं।

सुरक्षाबलों ने पांडच इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर मेडिकल इंस्टिटयूट ऑफ साइंस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले में शहीद हुए जवानों की पहचान जिया उल हक और राणा मोंडल के रूप में हुई है।

उल्लेखनीय है कि यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन कमांडर जुनैद सहराई को मारने के एक दिन बाद हुआ है। सहराई और उसका साथी श्रीनगर के नावा कदल इलाके में एक झड़प में मारे गए थे। अधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठ आतंकवादी नेताओं की हत्या सुरक्षा बलों की एक बड़ी उपलब्धि है और इसने उग्रवादियों में खलबली मचा दी है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment